महादेवन ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "टूमॉरो इंडिया, नाम में ही बड़ी क्षमता है. अपने देश के लिए कुछ करने में सक्षम होने की भावना अद्धभुत है. 'माय कंट्री, माय म्यूजिक' एक ऐसी पहल है जो सभी सीमाओं को समाप्त करती है."
उन्होंने कहा, "संगीत घावों को भरता है. संगीत नए संबंधों को बढ़ता है. मेरा मानना है कि यह वैश्विक स्तर और साथ ही साथ हर भारतीय के सही राग को छेड़ेगा." इस सम्मेलन के संस्थापक और अध्यक्ष एच.पी. सिंह ने कहा, "नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में छह अक्टूबर को आयोजित होने वाले टूमॉरो इंडिया ग्लोबल शिखर सम्मेलन का यह पांचवां संस्करण होगा. यह भारत के सभी 'बहादुरों' को समर्पित होगा."