शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ बॉलीवुड के किंग खान कहे ही नहीं जाते बल्कि उनका लाइफस्टाइल भी किसी बादशाह से कम नहीं हैं. मुंबई के महंगे आलीशान बंगले के अलावा उनके पास कई लग्जरी कारों को बेड़ा है. और जब बात उनकी वैनिटी वैन की आती हैं तो इस मामले में भी वो कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं. शाहरुख के पास बेहद शानदार लग्जरी वैनिटी वैन है जो अंदर से किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है.


बेहद लग्जीरियस है शाहरुख की वैनिटी वैन


शाहरुख खान के पास लग्जरी Volvo BR9 मॉडल की वैनिटी वैन हैं, इस वैनिटी वैन को दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है जिसमें उनकी हर सुविधा का खास ख्याल रखा गया है, ताकि अभिनेता को इस वैन में घर वाली सारी सुविधाएं मिल सके. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक कार को इस तरह से डिजाइन किया गया कि इसे आगे की ओर और बढ़ाया जा सकता है, जिससे वैनिटी वैन में होते हुए शाहरुख को ज्यादा से ज्यादा स्पेस मिल सके, वैनिटी के फ्लोर को कांच से बनाया गया है जिसके साथ एक बैकलिट भी है. देखिए वैन की शानदार झलक



शाहरुख की सुविधा का पूरा ख्याल


वैन के अंदर, पैंट्री सेक्शन के साथ एक वार्डरोब सेक्शन, स्पेशल मेकअप चेयर और एक अलग टॉयलेट क्यूबिकल है. इस वैन में बड़ी सी टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे खाली वक्त में वो अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं, वैन में इनबिल्ट शॉवर लगाया गया है. वैन की छत का हिस्सा वुड से सजाया गया है. दिलचस्प बात ये है कि पूरी वैनिटी वैन एक आईपैड से कंट्रोल की जा सकती है. इस वैन की कीमत 3.5 करोड़ रुपए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Sanjay Dutt के बाद Urvashi Rautela को मिला UAE का गोल्डन वीजा, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की खुशी


जब पहली ही फिल्म ने इन सितारों को दे दिया था जोर का झटका, बनते-बनते हो गई थी डिब्बा बंद