Inside Out 2 Box Office: 'इनसाइट आउट 2' फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है. अब यह फिल्म दुनिया की 15वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. इसने 'एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन' को भी पछाड़ दिया है. बता दें कि यह फिल्म इंडिया में भी रिलीज हो चुकी है. इंडिया में इसकी रिलीज को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है.


अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एनीमेशन


गौरतलब है कि 'इनसाइट आउट 2' एक एनीमेशन फिल्म है. यह खास तौर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाई गई है. लेकिन कमाई के मामले में इसने कई बेहतरीन फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसने अपने नाम अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एनीमेशन (पिक्सर एनीमेशन) बनने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.


इस मामले में 'इनसाइड आउट 2' द सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी से भी आगे निकल चुकी है. फिलहाल पहले नंबर पर एनीमेशन फिल्म 'फ्रोजन' का कब्जा है. उम्मीद है कि जल्द ही फ्रोजन का रिकॉर्ड तोड़कर पिक्सर एनीमेशन पहले नंबर पर आ जाएगा.


दुनिया की 15वीं सबसे कमाऊ फिल्म, 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' को पछाड़ा



आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि 'इनसाइड आउट 2' अब तक की 15वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस मामले में मार्वल्स की 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' जैसी बेहतरीन फिल्म को भी 'इनसाइड आउट 2' ने पीछे छोड़ दिया है. 2015 में आई मार्वल्स की 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ नोट छापे थे. लेकिन अब उसे पीछे छोड़ते हुए इनसाइड आउट 2 आगे निकल चुकी है. 


1.4 बिलियन डॉलर हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन


इनसाइड आउट 2 दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत रही है. यह अपनी कमाई के साथ हर दिन धांसू रिकॉर्ड बना रही है. 'एवेंजर्स: एज अल्ट्रॉन' की वर्ल्डवाइड टोटल कमाई 1.39 बिलियन डॉलर थी. जबकि इस आंकड़े को पार करते हुए इनसाइड आउट 2 की अब तक की वर्ल्डवाइड कमाई 1.4 बिलियन डॉलर हो चुकी है.


गुरुवार को हुआ इतना कलेक्शन


'इनसाइड आउट 2' ने छठे गुरुवार (18 जुलाई) को भी वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया. लुइज फर्नांडो की रिपोर्ट के मुताबिक, 'इनसाइड आउट 2' ने गुरुवार को 10.4 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. 


यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या-प्रियंका से दीपिका तक, इन एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा से किया था डेब्यू, बाद में बनी बॉलीवुड की 'क्वीन'