नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कल मुंबई में अपने घर पर अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ पूरे रीति रिवाजों से रोके की रस्म निभाई. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों और नजदीकियों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सभी ने काफी मस्ती की लेकिन प्रियंका इस दौरान सबसे ज्यादा खुश नजर आ रही थीं. ऐसे में निक ने अपनी मंगेतर का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस के साथ साझा किया है.


इस वीडियो में प्रियंका के हाथ में वाइन का ग्लास दिखाई दे रहा हैं और वो अंग्रेजी गाने की धुन पर काफी जबरदस्त डांस कर रही हैं. वहीं निक उनका और उनके दोस्तों का वीडियो बनाने में बिजी हैं. जहां प्रियंका और निक ने रोके के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने हुए थे वहीं इस पार्टी में दोनों ही वेस्टर्न लुक को सपोर्ट करते दिखाई दिए.





इसके साथ ही रात में हुई उस पार्टी की एक बेहद खास तस्वीर भी निक जोनास ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है. इस तस्वीर में प्रियंका निक और उनके मम्मी पापा के साथ दिखाई दे रही हैं. जहां निक अपनी मम्मी को किस कर रहे हैं वहीं प्रियंका अपने होने वाले ससुर को किस करती दिखाई दे रही हैं.






इसके साथ ही रात को हुई इस पार्टी की बात करें तो इस जश्न में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुंचे. इसके साख ही कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस पार्टी में पहुंत कर निक और प्रियंका के साथ उनकी खुशियां साझा की.








इस पार्टी में प्रियंका की कजिन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा, फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज, आलिया भट्ट और संजय लीला भांसली समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की जिनकी वीडियोज औऱ तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं.