बीती रात रणवीर सिंह की मचटॉक्ड फिल्म 83 के लिए रैपअप पार्टी रखी गई. इस पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म की पूरी स्टाराकस्ट मौजूद थी. इस दौरान फिल्म की कास्ट ने इस पार्टी में जबरदस्त धमाल मचाया. पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.


इस पार्टी में अपने मसखरे अंजाद के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया, लेकिन इस दौरान उनकी और दीपिका की जुगलबंदी के खूबसूरत लम्हे भी सामने आए हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं रणवीर और दीपिका पंजाबी गाने पर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दीपिका और रणवीर ने फिल्म 'बेफिक्रे' के मशहूर गाने 'नशे से चढ़ गई' पर भी खूब डांस किया.





नीचे दिए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका और रणवीर किस मजेदार अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं.






इस खास शाम में दीपिका पादुकोण फुल मस्ती में डूबीं नजर आईं. दीपिका सिंगर हार्डी संधू के साथ उन्हीं के पंजाबी ट्रैक्स पर भी जमकर डांस करती नजर आईं. इस वीडियो में देख सकते हैं रणवीर और दीपिका किस तरह हार्डी के साथ जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.





पार्टी में रणवीर सिंह रैप भी करते नजर आए. आप नीचे दिए इस वीडियो में देख सकते हैं कि वो ऑस्कर में भारत की ओर से भेजी गई अपनी फिल्म 'गली बॉय' का गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रणवीर इस पार्टी में मल्हारी पर डांस करते नजर आए.





यहां आपको बता दें कि दीपिका फिल्म में कपिल देव बने रणवीर की पत्नी रोमी भाटिया के छोटे से, मगर अहम किरदार‌ में नजर आएंगी. शूटिंग पूरी होने के इस जश्न में फिल्म के निर्देशक कबीर खान अपनी पत्नी‌ मिनी माथुर के साथ पहुंचे थे, तो वहीं क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का रोल करनेवाले साकिब सलेम‌ और टीम के अन्य सदस्यों के रूप में नजर आनेवाले बाक़ी कलाकार भी इस पार्टी का हिस्सा बने.