Instagram Rich List 2019: प्रियंका चोपड़ा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए चार्ज करती हैं करोड़ों, विराट कोहली भी हैं पीछे
Instagram Rich List 2019: इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में भारत के दो ही सितारों ने जगह बनाने में कामयाबी पाई है. प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली दोनों करोड़ों रुपए लेकर अपने इंस्टा हैंडल से प्रमोशन पोस्ट शेयर करते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अब एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. प्रियंका भारत की एकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जो कि हॉपरएचक्यू डॉट कॉम द्वारा जारी इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी नाम हैं, हालांकि वो प्रियंका से पीछे रह गए हैं.
हॉपरएचक्यू डॉट कॉम की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट इस बात पर आधारित है कि कोई सेलिब्रिटी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी प्रमोशनल पोस्ट को शेयर करने के लिए कितने पैसे लेता है. इस लिस्ट में भारत के दो ही सितारे जगह बना पाए हैं
इस वक्त इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के 43.3 मिलियन यानी चार करोड़ 30 लाख फोलोवर्स हैं. प्रियंका को इस लिस्ट में 19वां स्थान मिला है और वो किसी भी एक पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करने के लिए 1 करोड़ 86 लाख रुपए तक लेती हैं.
View this post on InstagramBest use of a vacation. The hubby taking pictures. Lol ???? ????@nickjonas ???? ☀️ ???? ????
प्रियंका के बाद इस लिस्ट में दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं. विराट को इंस्टाग्राम पर करीब 38.2 मिलियन यानी 3 करोड़ 80 लाख लोग फोलो करते हैं. विराट इस लिस्ट में 23वें पायदान पर हैं. विराट किसी भी एक प्रमोशनल पोस्ट को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर करने के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपए वसूलते हैं.
इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार और मॉडल काइली जेनर पहले नंबर पर हैं. उन्हें 141 मिलियन यानी की करीब 14 करोड़ 10 लाख लोग फोलो करते हैं. काइली एक पोस्ट को शेयर करने के लिए 8 करोड़ 70 लाख रुपए चार्ज करती हैं. इनके बाद इस लिस्ट में एरियाना ग्रांडे, क्रिचियानो रोनाल्डो, किम कर्दाशियां, सेलेना गोमेज़ और ड्वायन जॉनशन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.
View this post on Instagram