एक्टर प्रभास का आज बर्थडे है. 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में जन्मा यह सुपरस्टार पूरे 41 साल का हो गया है. साउथ सिनेमा के जाने-माने नाम प्रभास की गिनती ऐसे स्टार्स में होती हैं जिन्हें ना सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि समूचे देश का दर्शक प्यार करता है. फिल्म ‘बाहुबली’ में अपनी एक्टिंग से घर-घर में पॉपुलर हो चुके प्रभास तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और उनका पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है.आइए, प्रभास के बर्थडे के दिन जानते हैं इस सुपरस्टार के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में…



प्रभास के पिता सूर्य नारायण राजू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. प्रभास के पिता के बैनर ‘गोपी कृष्ण मूवीज’ के तले अनेकों हिट फ़िल्में प्रोड्यूस हुई हैं जिनमें 'कृष्णावेनी', 'अमर-दीपम', 'मधुरा स्वप्नम', 'त्रिशूलम', 'धर्म-अधिकारी' और 'बिल्ला' जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि प्रभास की मां जहां हाउसवाइफ हैं, वहीं उनके चाचा कृष्णम राजू उप्पलापति और चाची श्यामला देवी, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार रहे हैं.



प्रभास के चाचा कृष्णम राजू पॉलिटिक्स में भी सक्रिय रहे हैं और अटल सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं. कृष्णम राजू ने इसके बाद साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम पार्टी को ज्वाइन कर लिया था. अब बात करते हैं प्रभास के भाई-बहनों की, तो सुपरस्टार प्रभास के बड़े भाई प्रबोध गोवा में रहते हैं और पेशे से वह एक सॉफ्टवेर इंजीनियर हैं.वहीं, प्रभास की बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम प्रगति है.


जाते-जाते आइए एक नज़र डाल लेते हैं सुपरस्टार प्रभास के फ़िल्मी करियर पर. प्रभास ने सन 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था जिसके बाद वह अब तक कई हिट फिल्मों जैसे - राघवेंद्र,वर्षम, चक्रम, रेबेल, बाहुबली : द बिगिनिंग, बाहुबली द कन्क्लूजन और साहो में काम कर चुके हैं. प्रभास अभी शादीशुदा नहीं हैं लेकिन अक्सर उनका नाम बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी से जोड़ा जाता है.