Happy Birthday Salman Khan: आज सलमान खान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज कोई उन्हें दबंग कहता है तो कुछ लोग उन्हें भाईजान कहते हैं. सलमान खान भले ही फिल्मी खानदान से हैं लेकिन उन्हें शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ था जब फिल्मों में ब्रेक की चाहत लिए सलमान एक बी ग्रेड प्रोड्यूसर के दफ्तर पहुंचे तो उसने चपरासी को बुलाकर सलमान को बाहर निकलवा दिया. आज के सुपरस्टार सलमान खान को कभी ये दिन भी देखने पड़े थे. ये बात सलमान खान ने खुद एबीपी न्यूज़ के स्पेशल शो सेल्फी में बताई. आज बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं सलमान खान के सुपरस्टार बनने की कहानी.
सलमान खान ने अपने स्ट्रगल के दौरान के वाकये को याद करते हुए आनंद गिरधर के बारे में बताया. आनंद गिरधर उस दौर में बी ग्रेड फिल्में बनाया करते थे और वो निकिता बिल्डिंग अभी भी है जिसके दफ्तर में सलमान अपनी किस्मत आजमाने कई दफा गए. सलमान एबीपी न्यूज़ से बताया, ''उनका नाम आनंद गिरधर है, वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं. वो मेरे लिए जिम्मेदार भी हैं. वो एक ग्रैजुएट पिक्चर बना रहे थे और उन्हें एक स्कूल टीचर चाहिए था. मैं उस वक्त 18-19 साल का था. जब मैं गया तो उन्होंने कहा कि ''अरे नहीं तुम तो बेटा, तुम तो बहुत ही यंग हो. मुझे ज्यादा उम्र का एक्टर चाहिए. 30-35 साल का एक्टर चाहिए''.
कभी सलमान को बाहर निकालने की बात करने वाले आनंद गिरधर बताते हैं, ”उन दिनों मैं ‘बेआबरू’, ‘बदनसीब’ बनाने के बाद एक थर्ड फिल्म ‘बदनाम’ बना रहा था, तो मैंने उसे बच्चे को कहा कि देखो सलमान ये रोल तुम्हें सूट नहीं करता है.”
सलमान खान उस दौर में बात करते हुए कहते हैं, ''मैंने उनसे कहा कि सर देखो ना…. तो मुझे बोलते हैं यार, देख लिया ना. मैंने कहा कि वो गौतम राजाध्यक्ष ने मेरी फोटो खींची है मूछों के साथ. मैंने एक फोटो सेशन कराया था लिंटास के बाहर. कुछ तस्वीरें खींचवाई थीं मैंने मॉडलिंग के लिए. वो फोटोशूट रेमंड्स के कैंपेन के लिए था जिसमें मूछें लगाईं थीं और अंकल का सूट जैकेट पहनकर तस्वीरें खिंचवाईं थीं. ये गौतम राजाध्यक्ष का भी पहला फोटोसेशन था.''
सलमान बताते हैं कि, इतना सब कुछ करने के बाद तो मैंने बोला कि ये देख लो, तो आनंद ने कहा, ''नहीं देखना है. तुम मूंछें लगा लो, दाढ़ी लगा लो. तुम वो कैरेक्टर लगोगे ही नहीं.'' मैंने कहा, ''अरे सर, प्लीज ना सर. देखो ना सर...''
एक वाकया याद करते हुए सलमान खान ने बताया, ''एक टीवी शो मैं एक बार कर रहा था. सेट पर वहां मैं एक दिन पहले पहुंच गया रिहर्सल करने के लिए तो पहलाज जी के साथ वो भी मौजूद थे और मुझसे कहा कि बेटा तूने पहचाना नहीं. मैंने ही तुझे ऑफिस के बाहर निकाला था. तब मुझे याद आया अरे अरे… आनंद गिरधर. मैंने कहा सर आप कैसे हो? जब कोई मुझसे बदतमीजी से बात करता था या निकालता था मुझे. तो मैं सोचता था कि एक दिन उसी की मदद से मैं बड़ा बनूंगा. आई नीड दैट फायर. सो आई यूज टू गेट दैट फायर. मैं तो चाहता था कि लोग मुझे कहें कि तुम नहीं नहीं बन सकते. जाओ यार जाओ.''
बस में सफर करते थे सलमान खान
सलमान खान को हीरो बनना था तो उन्होंने शुरुआत तो कहीं ना कहीं से करनी ही थी. सलमान ने कैमरे के पीछे भी काम किया है. जब मूड होता है तो आज सलमान खान शूटिंग के लिए साइकिल पर निकल पड़ते हैं. लेकिन ऐसा भी वक्त था जब वो मजबूरी में बस में भी सफर करते थे. सलमान के मेकअप मैन सुदेश नाग ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन दिनों को याद करते हुए बताया, ''वो असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे. चैंबूर में शूटिंग होती थी तो बस में लटककर जाते थे. लेट पहुंचते थे, डांट खाते थे.
यहां देखें- सेल्फी का ये खास एपिसोड जिसमें सलमान ने खुद बताई है अपने स्ट्रगल की कहानी