International Emmy Award 2023: टीवी क्वीन और फिल्म मेकर एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. खास बात ये है कि फेमस प्रोड्यूसर-फिल्म मेकर प्रेस्टीजियस एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी है. दीपक चोपड़ा ने एकता कपूर को इस सम्मान से नवाजा. एकता कपूर को ये सम्मान कला और मनोरंजन जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है.
एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
एकता कपूर को उनके 'लीडिंग करियर और भारतीय टेलीविजन लैंडस्केप पर प्रभाव' के लिए डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वे एमी अवॉर्ड लेते हुए मंच पर नजर आ रही हैं. इस दौरान एकता ने स्पीच भी दी और कहा कि ये अवॉर्ड इंडिया के लिए है. वहीं दूसरी क्लिप में उन्होंने अपना एमी अवार्ड दिखाया है और लिखा है, "भारत, मैं आपकी एमी @iemmys को घर ला रही हूं."
एकता ने अगस्त में एमी नॉमिनेशन की न्यूज की थी शेयर
बता दें कि इस साल अगस्त में एकता कपूर ने अपने नॉमिनेशन की न्यूज शेयर की थी और लिखा था, “यह सम्मान पाकर मैं विनम्रता और उत्साह से भर गई हूं. यह पुरस्कार मेरे दिल में एक प्रेस्टीजियस स्थान रखता है, जो एक ऐसी जर्नी का प्रतीक है जो काम से परे है, इस प्रतिष्ठित मंच के माध्यम से विश्व स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना शब्दों से परे एक सम्मान है.''
वीर दास ने इंटरनेशनल एमी 2023 में बड़ी जीत हासिल की
इसी के साथ ये भी बता दें कि जिम सर्भ और शेफाली शाह, जिन्हें रॉकेट बॉयज़ और दिल्ली क्राइम सीज़न 2 के लिए नामांकित किया गया था, इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में अपनी-अपनी कैटेगिरी में अवॉर्ड पान से चूक गए हैं. वहीं कॉमेडियन वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए बेस्ट कॉमेडी का पुरस्कार जीता है. उन्होंने ब्रिटिश किशोर सिटकॉम डेरी गर्ल्स-सीजन 3 के साथ ये अवॉर्ड शेयर किया है.