International Emmy Awards 2019: भारतीय सिने जगत के लिए ये साल बेहद खास रहा और इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2019 में भारतीय दो वेब सीरीज को नॉमिनेशन मिला था. भारतीय ओटीटी सीरीज 'लस्ट स्टोरिज' और 'सेक्रेड गेम्स' इन अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुईं, हालांकि ये दोनों ही सीरीज कोई अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाईं.
कोई भी अवॉर्ड न जीतने के चलते इन कलाकारों के हाथ निराशा जरूर लगी है. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस दीया मिर्जा इनका हौसला अफजाई करती नजर आईं. दीया ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खास मैसेज शेयर किया है.
दीया मिर्जा ने लिखा, ''इन गली बॉयज ने शानदार प्रदर्शन किया. लस्ट स्टोरीज की टीम को शुभकामनाएं. आपका नॉमिनेशन ही आपकी जीत है. आपको ऐसे ही और भी कई नॉमिनेशन मिलें. इसके लिए शुभकमानाएं.''
आपको यहां बता दें कि इन अवॉर्ड्स में भारत से जुड़ा सिर्फ एक ही कलाकार जीत हासिल कर पाया है. सीरीज 'मैकमाफिया' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फीचर हुए थे और इस साल गाला में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
इस अवॉर्ड को हासिल करके नवाजुद्दीन खासा खुश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, ''अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स गाला में ये सुंदर ट्रॉफी पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशक James Watkins को मैकमाफिया में उनके शानदार काम के लिए शुभकमानाएं.''
इन केटेग्रीज में मिला था नॉमिनेशन
भारत को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज, बेस्ट ड्रामा, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट नॉन-स्क्रीप्टेड एंटरटेनमेंट और बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज में नॉमिनेशन मिला था. इसमें सैफ अली खान की 'सेक्रेड गेम्स' को बेस्ट ड्रामा केटेगरी में नामांकित किया गया था और वहीं नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरिज' को बेस्ट मिनीसीरीज श्रेणी के लिए नामांकित किया गया था.
इस दौरान 'मैकमाफिया' ने जहां 'सेक्रेड गेम्स' को पछाड़ दिया, वहीं करण जौहर की 'लस्ट स्टोरिज' को आस्ट्रेलियाई 'सेफ हार्बर' से मात खानी पड़ी.
(इनपुट एजेंसी)