International Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है. 26 सितंबर को ये लिस्ट सामने आई है और इसमें 20 अलग देशों से करीब 56 लोगों को 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. खास बात ये है कि इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी नॉमिनेशन्स में अपनी जगह बनाई है. जिसकी वजह से सेलेब्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स शेफाली शाह, जिम सरभ और कॉमेडियन वीर दास को इस साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 इस साल 20 नंवबर को न्यूयॉर्क में होने जा रहे हैं. शेफाली शाह और जिम सरभ को उनके ओटीटी शोज के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
इस कैटेगरी के लिए हुए नॉमिनेट
शेफाली शाह और जिम सरभ को बेस्ट परफॉर्मेंस कैटेगरी एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है. शेफाली को नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं जिम को सीरीज रॉकेट बॉयज के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस सीरीज में उन्होंने डॉ. होमी जहांगीर भाबा का किरदार निभाा था. जिन्हें भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक भी कहा जाता है.
वीर दास इस कैटेगरी में हुए नॉमिनेट
वीर दास बहुत ही फेमस कॉमेडियन हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स पर उनके शो वीर दास: लैंडिग के लिए नॉमिनेट किया गया है. वीर दास क साथ फ्रांस के ले फ्लैम्बो, अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और यूके के कॉमेडी शो डेरी गर्ल्स सीजन 3 को नॉमिनेट किया गया है.
एकता कपूर को किया जाएगा सम्मानित
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में फिल्ममेकर एकता कपूर को सम्मानित किया जाना है. उन्हें फेमस इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
सेलेब्स ने शेयर किए पोस्ट
शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर ने सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने पर अपनी खुशी जाहिर की है. इनके पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके बधाई दे रहे हैं.