International Emmy Awards 2023: मंगलवार का दिन देश के लिए काफी गर्व भरा रहा है. दरअसल फेमस प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर एकता कपूर और एक्टर-स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किए गए 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में जीत हासिल की और अवॉर्ड अपने नाम किया. जहां एकता को उनके 'अग्रणी करियर और इंडियन टेलीविजन लैंडस्केप पर प्रभाव' के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो वहीं वीर दास को उनके नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए बेस्ट कॉमेडी का पुरस्कार मिला. वहीं इस उपलब्धि पर एकता कपूर और वीर दास को बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है.
करीना ने एकता को अवॉर्ड मिलने की दी बधाई
करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अवॉर्ड के साथ एकता कपूर की एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है और साथ में लिखा, “आपको पावरहाउस बधाई!! आप पर बहुत गर्व है, एकता कपूर."
कृति सेनन ने एकता-वीर दास को दी बधाई
वहीं कृति सेनन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतन पर बधाई दी है. एक इंस्टा स्टोरी में, मिमी एक्ट्रेस ने विनिंग मोमेंट से एकता का वीडियो शेयर किया और साथ में लिखा, “उफ़!!! रोंगटे! हग्गी बधाई हो एकता कपूर!! आप मेरे सहित कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं! हमेशा की तरह चमकते रहो!”
इसके अलावा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने वीर दास के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. कृति ने लिखा, “बधाई हो वीरदास!! आप बिल्कुल अमेजिंग हैं और आप हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं! आपके लिए बहुत ख़ुशी हुई!”
वरुण धवन ने भी एकता कपूर को दी बधाई
वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एकता कपूर को बधाई दी. वरुण ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी में लिखा, "इस बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर आपकी कई उपलब्धियों के लिए एकता कपूर को बधाई"
करिश्मा कपूर ने भी दोनों प्राउड विनर्स की एक कोलाज फोटो शेयर की है और साथ में लिखा, "हमारी एकता और को बड़ी बधाई और वेलडन वीरदास."
डंकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एकता के विनिंग मोमेंट को शेयर किया और साथ में लिखा, "बधाई हो एकता कपूर आप जैसे शख्स को जानकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं!" एक और इंस्टा स्टोरी में, उन्होंने वीर दास की तस्वीर भी साझा की और लिखा, “बहुत गर्व है!!!! जब आपका काम बोलता है और कैसे! क्या वाह! @वीरदास"
नेहा धूपिया ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विनर्स का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, “रिप्रेजेंटेशन + ग्लोरी…कितना गर्व का क्षण है… धन्यवाद और बधाई @ektarkapoor @virdas”
इनके अलावा अनिल कपूर, सोनाली बेंद्रे और सोनी राजदान ने भी एमी विनर्स को बधाई दी है.
बता दें कि एकता कपूर और वीर दास ने जहां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में जीत दर्ज की तो वहीं शेफाली शाह और जिम सर्भ इस अवॉर्ड को पाने से चूक गए. शेफाली को दिल्ली क्राइम्स के लिए नॉमिनेशन मिला था और जिम सर्भ को रॉकेट बॉयज के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन दोनों ये पुरस्कार नहीं जीत पाए.
ये भी पढ़ें- पहली बार पापा शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी सुहाना खान, जनवरी में शुरू होगी शूटिंग