International Emmy Award 2023: मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. वीर दास को नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे  शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए  एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है. 'वीर दास लैंडिंग' के साथ 'डेरी गर्ल्स सीज़न 3' को भी कॉमेडी के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है.  दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का था और फिर दोनों ने ही ये प्रेस्टीजियस अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया.   


गौरतलब है कि  इससे पहले 2021 में भी वीर दास को उनके कॉमेडी शो 'टू इंडिया' के लिए एम्मी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था लेकिन तब वो यह अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे.  वहीं इस साल 'दिल्ली क्राइम 2' (नेटफ्लिक्स) के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह और रॉकेट बॉयज़ 2' (सोनी लिव) के लिए अभि‌नेता जिम सरब को भी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. 


वीर दास को मिला एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड 2023
वहीं इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड हैंडल ने वीर दास की एक तस्वीर के साथ एक्स अकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा है. “हमारे पास एक टाई है! द इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी गोज टू 'वीरदास लैंडिंग प्रोड्यूस्ड बाय  WeirdasaComedy/रॉटन साइंस/नेटफ्लिक्स #iemmyWIN ''. इधर एमी अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद से वीरदास को खूब बधाइयां मिल रही हैं. 


 






एमी पुरस्कार जीतने पर बेहद खुश हैं वीर दास
इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में जीत के बारे में बात करते हुए, वीर दास ने अपना उत्साह और खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह क्षण वास्तव में अवास्तविक है - एक अविश्वसनीय सम्मान जो एक सपने जैसा लगता है. 'कॉमेडी कैटेगिरी' में 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए एमी जीतना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय कॉमेडी के लिए एक मील का पत्थर है.


 






'वीर दास: लैंडिंग' को विश्व स्तर पर गूंजते देखना खुशी की बात है, नेटफ्लिक्स, आकाश शर्मा और रेग टाइगरमैन को थैंक्यू जिन्होंने इसे स्पेशल बनाया. लोकल स्टोरीज कहानियों को गढ़ने से लेकर वैश्विक प्रशंसा प्राप्त करने तक की मेरी जर्नी चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों रही है, और नेटफ्लिक्स ने उस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैं नोएडा से लेकर अंतर्राष्ट्रीय एमीज़ तक विविध कथाओं की निरंतर खोज से उत्साहित हूं - भारत आपको वहां ले जाता है.''


बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह 20 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था.


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8 में ब्रेकअप पर बात करने से Sara Ali Khan से खफा हुए Kartik Aaryan! बोले- 'अपने रिलेशनशिप की रिस्पेक्ट...'