International Emmy Awards 2024: 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स न्यूयॉर्क में 26 नवंबर को हुए हैं. इस अवॉर्ड को कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने होस्ट किया है. इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी इंडियन ने इतने बड़े अवॉर्ड्स को होस्ट किया है. इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज ने इसे आयोजित किया है जिसमें यूएस के बाहर बनीं और टेलिकास्ट हुई टेलीविज़न का सेलिब्रेशन किया जाता है. इस साल 21 देशों को रिप्रिसेंट करने वाली 14 कैटेगरी में 56 नॉमिनी शामिल हैं.
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. मगर ये सीरीज अवॉर्ड जीतने से चूक गई है. इस कैटेगरी में ड्रॉप ऑफ गॉड को अवॉर्ड मिला है. द नाइट मैनेजर की बात करें तो ये इसी नाम से ब्रिटिश सीरीज का अडेप्टेशन है. ये सीरीज दो पार्ट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को ऑडियन्स ने बहुत पसंद किया है. पहले और दूसरे पार्ट दोनों को ही ऑडियन्स ने काफी पसंद किया है. सीरीज का रिव्यू काफी अच्छा था.
ये रही विनर्स की फुल लिस्ट
आर्ट्स प्रोग्रामिंग: पियानोफोर्ते (पोलैंड)
बेस्ट एक्ट्रेस: आओकब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग फॉर हंगर (थाईलैंड)
नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट: रेस्टोरेंट मिस्वरस्टैंड - सीजन 2 (बेल्जियम)
स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री: ब्रॉन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1 स्टोरी (यूनाइटेड किंगडम)
शॉर्ट-फॉर्म सीरीज: पंट डे नो रिटर्न (पॉइंट ऑफ नो रिटर्न) (स्पेन)
किड्स: लाइव-एक्शन: एन अफ ड्रेंगने (वन ऑफ द बॉयज) (डेनमार्क)
किड्स: फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट: ला विडा सीक्रेटा डे टू मेंटे (द सीक्रेट लाइफ ऑफ योर माइंड) (मेक्सिको)
किड्स: एनिमेशन: टैबी मैकटैट (यूनाइटेड किंगडम)
टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़: लिबेस काइंड [डियर चाइल्ड] (जर्मनी)
कॉमेडी: डिविज़न पालेर्मो (अर्जेंटीना)
बेस्ट एक्टर: टिमोथी स्पाल (द सिक्स्थ कमांडमेंट) (यूनाइटेड किंगडम)
टेलीनोवेला: ला प्रोमेसा (द वॉव) (कोलंबिया)
डॉक्यूमेंट्री: ओटो बैक्सटर: नॉट ए फ़किंग हॉरर स्टोरी (यूनाइटेड किंगडम)
ड्रामा सीरीज: लेस गौटेस डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ़ गॉड) (फ्रांस)
ये भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया अपने लिए आवाज उठाने वाला वीडियो, कहा- 'इज्जत से समझौता नहीं'