Womens Day 2023 Special: बॉलीवुड के ये गाने हैं महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन, जुल्म के खिलाफ लड़ने और उड़ने का देते हैं हौंसला
Womens Day 2023 Special: एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के उन गानों पर जो महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन जैसे हैं और जुल्म के खिलाफ लड़ने और उड़ने का हौंसला देते हैं.
![Womens Day 2023 Special: बॉलीवुड के ये गाने हैं महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन, जुल्म के खिलाफ लड़ने और उड़ने का देते हैं हौंसला international womens day 2023 bollywood song celebrating strength of womens on womens day Womens Day 2023 Special: बॉलीवुड के ये गाने हैं महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन, जुल्म के खिलाफ लड़ने और उड़ने का देते हैं हौंसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/e79ab1b743c35e12632f9c2908aa9c511678199544568632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Womens Day 2023 Special: आज के दौर में महिलाओं का समाज में उतना ही रसूख है, जितना पुरुषों को है. इसी वजह से महिलाओं को आधी आबादी कहा जाता है. आज महिलाएं सक्सेसफुल हैं, बैंकर हैं, बिजनेस वूमन हैं, क्रिकेटर हैं, एक्टर हैं और पॉलिटिशियन भी हैं. इस इमेज को हासिल करने के लिए महिलाओं ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है. महिलाओं के इसी जज्बे को सलाम करने के लिए वुमन्स डे मनाया जाता है. 8 मार्च को वुमन्स डे मनाते हैं. यह दिन सभी महिलाओं के लिए गर्व महसूस करने का दिन है! महिलाओं के लिए इस को एंजॉय करने के लिए बॉलीवुड में ऐसे कई गाने हैं, जो जोश को दोगुना कर देंगे.
आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के उन गानों पर जो महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन जैसे हैं और जुल्म के खिलाफ लड़ने और उड़ने का हौसला देते हैं.
पटाका गुड्डी (फिल्म: हाईवे)
पटाखा गुड्डी एक जादुई गाना है जो एक ही समय में शरीर में कई अलग अलग तरह की एनर्जी का प्रवाह शरीर में कर देता है. भले ही आपका दिन खराब हो, यह गाना आपके कानों पर पड़ते ही अलग आत्मविश्वास का प्रवाह करता है. गाना महिलाओं के फ्रीडम को डेडिकेटेड है और बहुत ही खूबसूरती से गाया गया है.
जिद्दी दिल (फिल्म: मैरी कॉम)
प्रियंका चोपड़ा दुनिया भर में लाखों लड़कियों के लिए वास्तविक जीवन की प्रेरणा हैं लेकिन उन्होंने बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक में शानदार काम कर सबके दिलों में एक अहम जगह बना ली है. 2014 में रिलीज़ हुई स्पोर्ट्स बायोपिक, मैरी कॉम का गाना जिद्दी दिल महिलाओं को हार न मानने की प्रेरणा देता है.
जीते चल (फिल्म: नीरजा)
सोनम कपूर ने 2016 की बायोपिक थ्रिलर फिल्म नीरजा में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. एक्ट्रेस ने रियल लाइफ हीरो दिवंगत भारतीय एयर होस्टेस की भूमिका निभाई, जिसने एक हाईजैक हुए विमान से सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. जीते हैं चल प्रसून जोशी की तरफ से लिखे गए शानदार गानों में से एक है.
धाकड़ (फिल्म: दंगल)
हमारी छोरियां छोरों से कम थोड़ी हैं. जब फिल्म को इस थीम के साथ बनाया गया होगा तो फिल्मों के गाने तो जोश से भरने वाले जरूर होंगे. आमिर खान स्टारर इस फिल्म दंगल रियल लाइफ चैंपियन गीता फोगाट और बबीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म का गाना 'धाकड़' दुनिया के सामने लड़कियों का लोहा मनवाने के लिए एक एंथम से कम नहीं है.
पिंक एंथम (फिल्म: पिंक)
तापसी पन्नू-अमिताभ बच्चन स्टारर 2016 में आई कोर्ट रूम ड्रामा पिंक का गाना पिंक एंथम काफी जबरदस्त है. पूरी दिल्ली में फिल्माए गए इस गाने में वास्तविक महिलाओं को अपने अनोखे तरीके से जिंदगी का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है. यह गाना वुमन्स डे पर काफी खास हो जाता है.
ये भी पढ़ें : क्यों एक्स बॉयफ्रेंड Varun Sood से अलग हुई थीं Divya Agarwal? आखिरकार एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)