एकता कपूर ने महिला दिवस पर हिंदुस्तान की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी को किया याद
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज फिल्ममेकर एकता कपूर ने एक दफा फिर हिंदी सिनेमा की चांदनी को याद किया है. एकता कपूर ने ट्विटर पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी जब इस दुनिया को छोड़कर गईं तो मानों सारा जमाना उनके जाने से गमगीन हो गया. उनका स्टारडम किस दर्जे का था इसकी झलक तब देखने को मिली जब उनके अंतिम सफर पर फैंस का सैलाब मुंबई की सड़कों पर नजर आया. श्रीदेवी के चाहने वालों ने मुंबई को मानों रोक सा दिया. सब उनकी आखिरी झलक के लिए तड़पते दिखे.
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज फिल्ममेकर एकता कपूर ने एक दफा फिर हिंदी सिनेमा की चांदनी को याद किया है. एकता कपूर ने ट्विटर पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं.
एकता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “महिला दिवस हर दिन होता है! पर आज, मैं उस महिला को याद करूंगी जिसने मुझे बचपन में सबसे ज्यादा खुशी दी. जब मैं बड़ी हुई तो मैं उनसे दूर हो गई लेकिन मेरी अंदर की बच्ची देश की पहली महिला सुपरस्टार को हमेशा पसंद करती रही.”
एकता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मेरी मां हमेशा मेरी हीरो रहेंगी. लेकिन ये महिला दिवस उस हीरो के लिए जिसने मुझे दिखाया ‘ताकतवर महिला महिला का साथ देती है’ (भले ही वो बहुत छोटी हो).”Women’s day is every day! But today, I’ll remember a woman who gave me a childhood joy like no other. I lost touch with her when I grew up but the fat child in me had a silent approval of India’s first female superstar. pic.twitter.com/q3GtfJnm6M
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) March 8, 2018
My mom will always be my biggest hero but this women’s day is for that hero who first showed me "Strong women support women"( even if she is much younger) #ripsridevi #ladysuperstar #WomensDay
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) March 8, 2018
गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी का निधन हो गया था. 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया.