Amitabh Bachchan Pan Masala: हिंदी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक पान मसाला के विज्ञापन से अपना करार खत्म कर लिया है. हाल के दिनों में विज्ञापन में नज़र आने के बाद से अमिताभ बच्चन की काफी आलोचना हो रही थी. इस मामले पर अब एबीपी न्यूज़ ने मशहूर ऐड गुरू प्रह्लाद कक्कड़ से खास बातचीत की.
प्रह्लाद कक्कड़ ने अमिताभ बच्चन की ओर से कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के फैसले को सही और अच्छा बताया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हो सकता है कि अमिताभ को ना पता हो कि पान मसाला की आड़ में उसी ब्रांड के किसी और ब्रांड की सरोगेसी उनसे कराई जा रही हो. उन्होंने कहा कि इस तरह से सरोगेट ऐड करना कानूनी तौर पर गलत नहीं है, मगर इसे एथिकली गलत कहा जा सकता है और इसी के चलते अमिताभ ने इस तरह से करार रद्द करने का फैसला किया हो.
उन्होंने कहा कि दो दशक पहले अमिताभ ने पेप्सी को लोगों की सेहत के लिए अच्छा नहीं मानने के चलते कंपनी के साथ करार कर ऐड करने से मना कर दिया था. प्रह्लाद ने कुछ साल पहले क्रिकेटर एम एस धोनी और आम्रपाली बिल्डर्स के बीच हुए समझौते से हुए विवाद और फिर धोनी द्वारा अपना करार रद्द होने का भी हवाला दिया.
प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि अमिताभ का इस तरह से करार रद्द करना बाक़ी सितारों/सेलिब्रटीज के लिए एक मिसाल साबित हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई सेलिब्रिटी या कोई ब्रांड/कंपनी कोई ऐड साइन करते हैं तो दोनों तरफ से कई खास बातों का खयाल रखा जाता है.
बता दें कि पान मसाला का ऐड करने के लिए अमिताभ की सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब आलोचना हो रही थी और वे व्यक्तिगत रूप से इससे संबंधित कुछ-कुछ आलोचनाओं का जवाब भी सोशल मीडिया पर दे रहे थे. मगर आखिरकार उन्होंने पान मसाला के साथ अपना करार खत्म करने का फैसला किया है.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, एक JCO समेत पांच जवान शहीद