IPL 2024: प्रीति जिंटा की IPL टीम पंजाब किंग्स से कितनी होती है कमाई? 7087 करोड़ की टीम में कितना कर रखा है इनवेस्ट
Preity Zinta Punjab Kings: प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. इस टीम से प्रीति करोड़ों में कमाई करती हैं.
Preity Zinta IPL 2024: आईपीएल का खुमार इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सारी टीम फिनाले में जाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी स्टेडियम में अपनी फेवरेट टीम्स को चियर करते हुए नजर आ जाते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स को भी क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट है इसी वजह से कई ने आईपीएल टीम भी खरीदी हुई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान, जूही चावला के अलावा प्रीति जिंटा भी आईपीएल टीम ती मालिक हैं. प्रीति ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई थी लेकिन फिर भी वो करोड़ों की कमाई कर लेती हैं. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स है. इस टीम से प्रीति करोड़ों की कमाई कर लेती हैं. आइए आपको बताते हैं प्रीति अपनी टीम से कितना कमाती हैं.
प्रीति की पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी है. ये टीम प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन ने मिलकर खरीदी थी. 2008 में इन लोगों ने 2:1:1 की हिस्सेदारी के साथ टीम खरीदी थी. जिसमें करण और मोहित की हिस्सेदारी 2, और नेस, प्रीति की 1-1 थी.
पंजाब किंग्स से कितना कमा लेती हैं प्रीति
आईपीएल से कमाई की बात की जाए तो इसका एक मॉडल है. जिसके हिसाब से पैसा डिवाइड होता है. आईपीएल मैच के टीवी राइट्स 23, 575 करोड़ (डिज्नी स्टार) को दिए गए. डिजिटल राइट्स 3257.50 करोड़ (वायकॉम 18) को दिए गए. इस तरह से 1-2 चीजों में और डिवाइड करके इस मॉडल को बांटा गया है. आईपीएल से टीम को कमाई बहुत ज्यादा होती है. चैनल्स जितने में मीडिया और डिजिटल राइट्स खरीदते हैं. उसमें से बीसीसीआई अपना कमीशन लेने के बाद सभी फ्रेंचाइजी में बराबर बांट देता है. रिपोर्ट्स की माने तो 50 प्रतिशत बीसीसीआई और 50 प्रतिशत फ्रेंचाइजी को पैसा मिलता है. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स एड और स्पॉन्सशिप के जरिए भी करोड़ों कमाती है. इस मॉडल को देखकर कहा जा सकता है कि प्रीति जिंटा एक आईपीएल के सीजन के करोड़ों में कमाई कर लेती हैं.
View this post on Instagram
इतना कर रखा है इन्वेस्ट
प्रीति ने 2021 में 350 करोड़ रुपए पंजाब किंग्स में इन्वेस्ट किए थे. उनकी इस टीम में 350 करोड़ की हिस्सेदारी है. बता दें प्रीति जिंटा की टीम ने अभी तक आईपीएल का कोई सीजन नहीं जीता है लेकिन लोग उनकी टीम को फिर भी बहुत पसंद करते हैं. प्रीति ज्यादातर मैच में अपनी टीम को चियर करने के लिए जरुर जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Sunidhi Chauhan के शो के दौरान फेंकी गई थी पानी की बोतल, अब चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर बोलीं-'मुझे चोट लग सकती थी