IPL 2024: टीम KKR को चियर करने कोलकता पहुंचे शाहरुख खान, सुपरस्टार को देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे फैंस, वायरल हुआ वीडियो
IPL 2024: शाहरुख खान अपनी टीम को चीयर करने के लिए कोलकता पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस ने किंग खान को देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का धमाकेदार आगाज हो गया है. आज यानी शनिवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
अपनी टीम को चियर करने कोलकता पहुंचे शाहरुख खान
बता दें कि ये केकेआर का ये पहला मैच होने जा रहा है. ऐसे में शाहरुख खान अपनी टीम को चीयर करने के लिए कोलकता पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस ने किंग खान का एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया है.
सुपरस्टार को जोर-जोर से चिल्लाने लगे फैंस
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे हीं शाहरुख एयरपोर्ट से बाहर निकले, फैंस अपने चहेते स्टार को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगें. ऐसे में शाहरुख खान ने भी वहां मौजूद अपने चाहने वालों को फ्लाइंग किस देकर उनका दिल जीत लिया. सोशल मीडियो पर सुपरस्टार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
KING KHAN gets a roaring welcome as he arrives to support his Knights! ❤️🔥@iamsrk @KKRiders @KKRUniverse #ShahRukhKhan #KKR #SRK #KKRvSRH #AmiKKR #IPL2024 #IPL #KolkataAirport #KolkataKnightRiders #EdenGarden pic.twitter.com/0QdY9Ae1Gq
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) March 23, 2024
केकेआर ने दो बार जीता आइपीएल
बता दें कि आईपीएल के अब तक 16 सीजन खेले गए हैं, जिसमें से शाहरुख खान की टीम ने अब तक सिर्फ दो बार ट्रॉफी जीती है. पहली बार साल 2012 में और आखिरी बार साल 2014 में केकेआर खिताब जीती थी. वहीं साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल हारने से पहले वे अपना तीसरा खिताब जीतने के बेहद करीब थे. ऐसे में इस साल भी किंग खान की टीम ने फैंस को जीत की उम्मीदें हैं.
बता दें कि शाहरुख और उनका पूरा परिवार टीम केकेआर को जमकर चीयर करते हुए नजर आते हैं. बता दें कि 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ, तो शाहरुख खान ने अपनी दोस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ साझेदारी में टीम खरीदी थी.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना को अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन मानती हैं Gautami Kapoor, वीडियो शेयर कर बताया नाम