IPL 2024: मैच के दौरान शाहरुख खान ने खुलेआम की ये हरकत, सुर्खियों में आए सुपरस्टार, क्या आपने किया नोटिस?
Shah Rukh Khan Smoking video viral: शाहरुख खान से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में आईपीएल मैच देखने पहुंचे किंग खान को स्टेडियम में खुलेआम स्मोकिंग करते हुए देखा गया.
![IPL 2024: मैच के दौरान शाहरुख खान ने खुलेआम की ये हरकत, सुर्खियों में आए सुपरस्टार, क्या आपने किया नोटिस? IPL 2024 Shah rukh khan caught smoking during KKR vs SRH IPL Match in Kolkata video viral IPL 2024: मैच के दौरान शाहरुख खान ने खुलेआम की ये हरकत, सुर्खियों में आए सुपरस्टार, क्या आपने किया नोटिस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/0da5337ebc0d4fdbb447446d2ea0e6e21711271146577851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Smoking video viral: बीती शाम आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया दिया. अपनी टीम केकेआर के पहले मैच में टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान भी कोलकाता पहुंचे थे. वहीं मैच के बीच किंग खान ने खुलेआम स्टेडियम में कुछ ऐसी हरकत कर दी, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
किंग खान ने स्टेडियम में उड़ाया सिगरेट का धुआं
दरअसल, जवान स्टार को खुलेआम स्टेडियम में स्मोकिंग करते हुए देखा गया. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जहां शाहरुख स्टेडियम के कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
srk is smoking 🚭 in the stadium #KKRvsSRH pic.twitter.com/YPfr8ISDsF
— Yasir dar (@yaasir_hameed) March 23, 2024
लोगों ने लगाई क्लास
वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख खान के इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर किंग खान का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कमेंट में लिखा कि 'SRK का फूल फॉर्म स्मोक रुख खान है. यूथ कफ आइडल'
#SRK full form = Smoke Rukh Khan 🚬
— M A 𝕏 A L U 🗡️ (@YourMasalu) March 23, 2024
Youth Cough Idol LoL 😷#ShahRukhKhan #KKRvsSRH https://t.co/fp5h58YNN5
किंग खान पहले भी कर चुके हैं ऐसा
हालांकि, ये पहले बार नहीं है जब शाहरुख को आईपीएल मैच के दौरान स्मोकिंग करते हुए देखा गया हो. इससे पहले भी उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में साल 2012 के मैच के दौरन भी सिगरेट पीते हुए देखा गया था. इसपर खूब बवाल मचा था. इतना ही नहीं, जयपुर की लोकल कोर्ट में सुपरस्टार के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. शाहरुख खान एक चेन स्मोकर रह चुके हैं.
जब आईपीएल में लड़ पड़े थे किंग खान
वैसे भी आईपीएल में शाहरुख का विवादों को लेकर पुराना नाता है. एक बार किंग खान मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के साथ झगड़ पड़े थे. बात इतनी बढ़ गई थी कि कई सालों तक किंग खान को स्टेडियम में आने पर बैन लगा रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)