SRK IPL Income: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहते जाते हैं और वे रियल लाइफ में भी किंग साइज लाइफ ही जीते हैं. एक्टर अकूत संपत्ति के मालिक हैं. वे फिल्मों से तो करोड़ों में फीस वसूलते ही हैं वहीं वे कईं और सोर्स से भी खूब नोट छापते हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट करने तक शाहरुख खान के कमाई के कईं जरिये हैं.


इसके अलावा बॉलीवुड के बादशाह आईपीएल में ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के को-ओनर भी हैं. आईपीएल से भी हर साल एक्टर पर नोटों की बारिश होती है. चलिए यहां जानते हैं KKR टीम के मालिक शाहरुख खान हर साल IPL से कितने करोड़ की कमाई करते हैं.


हर साल IPL से कितने करोड़ कमाते हैं शाहरुख खान
बता दें कि आईपीएल की हर टीम को बीसीसीआई की ओर से टीवी पर प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का कुछ शेयर मिलता है. ऐसे में शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं. अपनी इस टीम के जरिए एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, बीसीसीआई के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी को तौर पर खूब कमाई करते हैं. हालांकि वे इन सबसे कितने करोड़ कमाई करते हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के  मुताबिक शाहरुख खान आईएल में अपनी टीम से हर साल 250 से 270 करोड़ तक की इनकम होती है. हालांकि इस पर 100 करोड़ के करीब खर्चा भी होता है. ये सब खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट पर खर्च किए जाते हैं.ऐसे में केकेआर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है. वहीं शाहरुख खान की इस टीम में हिस्सेदारी 55 फीसदी है इस लिहाज से एक्टर हर साल 70 से 80 करोड आईपीएल से कमाते हैं. वहीं टीम के जीनते पर प्राइज मनी से भी कमाई होती है.


जूही चावला और शाहरुख हैं केकेआर के मालिक
बता दें कि 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ, तो अभिनेता ने अपनी ‘यस बॉस’ की को-एक्टर जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ साझेदारी में टीम खरीदी थी. फिल्मफेयर के मुताबिक, इस तिकड़ी ने फ्रेंचाइजी को 75.09 मिलियन डॉलर यानी करीब 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था.केकेआर दो ट्रॉफी के साथ आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है. अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में, केकेआर ने 2012 में अपना पहला खिताब और 2014 में दूसरा खिताब जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से फाइनल हारने से पहले वे 2021 में अपना तीसरा खिताब जीतने के करीब थे.


यह भी पढ़ें: 'जिंदगी गुलजार है' से लेकर 'सुनो चंदा' तक मस्ट वॉच हैं ये पाकिस्तानी शोज, इस ओटीटी पर करें बिंज वॉच