IPL 2025: KKR से हर साल कितने करोड़ की कमाई करते हैं शाहरुख खान? सुनकर लगेगा झटका
IPL 2025: आईपीएल 2025 आज से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल के शुरू होते ही लोगों में मैच को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाता है. शाहरुख खान केकेआर के को-ऑनर हैं और वो इससे खूब मोटी कमाई करते हैं.

Shah Rukh Khan Income From KKR: आईपीएल 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है. आईपीएल के नए सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होने जा रहा है. पहले ही मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच इडन गार्डन में होने जा रहा है और शाहरुख अपनी टीम को चियर करने के लिए जरुर जाते हैं. शाहरुख खान केकेआर के को-ऑनर हैं. अपनी टीम से हर साल शाहरुख आईपीएल में करोड़ों की कमाई करते हैं. ये रकम सुनकर आप जरुर चौंक जाएंगे.
आईपीएल 2024 की ट्रॉफी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स लेकर गई थी. शाहरुख इस साल भी अपनी टीम से उम्मीद लगाए बैठे हैं. शाहरुख फिल्मों से तो शानदार कमाई करते ही हैं साथ ही आईपीएल से भी उनपर नोटों की बारिश होती है. आइए आपको बताते हैं शाहरुख खान कितना पैसा कमाते हैं.
हर साल शाहरुख IPL से कमाते हैं इतना
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल की हर टीम को बीसीसीआई की ओर से टीवी पर प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का कुछ शेयर मिलता है. साथ ही अपनी टीम के जरिए शाहरुख ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, बीसीसीआई के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी को तौर पर खूब कमाई करते हैं. इससे करोड़ों की कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख हर साल आईपीएल में अपनी टीम से 250-270 करोड़ कमाते हैं.
शाहरुख खान इसमें से 100 करोड़ करीब अपनी टीम पर खर्च भी करते हैं. ये खर्चा टीम के खिलाड़ी खरीदने से लेकर मैनेजमेंट पर खर्च होते हैं. जिसके मुताबिक केकेआर करीब 150 करोड़ कमाती है. टीम में शाहरुख खान की हिस्सेदारी 55 परसेंट है तो इस हिसाब से वो हर साल 70-80 करोड़ कमाते हैं.
बता दें केकेआर में शाहरुख खान की पार्टनर कोई और नहीं बल्कि जूही चावला और उनके पति जय मेहता है. तीनों को अक्सर साथ में मैच के दौरान साथ में देखा जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
