ऋषभ पंत के आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद उर्वशी रौतेला ने की क्रिप्टिक पोस्ट, लिख डाली ये बात
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में क्रिकेटर ऋषभ पंत की सबसे ऊंची बोली लगी है. इसके बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट कर दिया है जिसने सभी का ध्यान खींचा है.
Urvashi Rautela Post: उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नाम अक्सर एक साथ जोड़ा जाता है. यह सब तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस ने साल 2022 में लिखा कि उन्हें एक 'आरपी' के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा था. इसके बाद लोगों को लगा कि ये ऋषभ पंत हैं. बाद में, उर्वशी पर यह भी आरोप लगाया गया कि ऋषभ जहां भी जाते थे एक्ट्रेस उनका का पीछा करती थी. जब क्रिकेटर एक एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती थे तब भी उर्वशी की क्रिप्टिक और दिल टूटने की पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया.
वहीं उर्वशी 'आरपी' के बारे में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. बीते दिन जैसे ही यह खबर आई कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, तो उर्वशी ने भी तभी एक क्रिप्टिक पोस्ट कर डाली जिसने हर किसी का ध्यान खींचा.
ऋषभ पंत के IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनते ही उर्वशी ने की पोस्ट
उर्वशी रौतेला ने क्रिप्टिक मैसेज के साथ अपनी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. तस्वीरों में उर्वशी ब्लू कलर का आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट को लाल बेल्ट के साथ स्टाइल किया था जिस पर गुलाब बना हुआ था. फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, ''जो लफ्ज़ कहूं वो होजाए.''
View this post on Instagram
उर्वशी की पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़ रहे यूजर्स
वहीं एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और यूजर्स का मानना है कि उर्वशी ने यह क्रिप्टिक पोस्ट ऋषभ पंत के लिए की है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ऋषभ का नाम लिखकर एक्ट्रेस को चिढ़ाया है. एक यूजर ने लिखा, कहीं ये ऋषभ पंत के लिए तो नहीं है ना 27 करोड़ के बाद.” कई और ने भी लिखा, “ऋषभ पंत 27 करोड़.”
IPL 2025 के लिए 27 करोड़ रुपयों में हुई पंत की नीलामी
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को रविवार को जेद्दा के अबादी अल जौहर एरेना में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली हैय ऋषभ की बोली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर से आगे निकल गई, जिन्हें रविवार को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें: स्टार प्लस पर फिर से नजर आएंगे नकुल मेहता! होने वाला है कुछ खास!