नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने आज पुलिस के सामने कबूल किया है कि वो आईपीएल में सट्टा लगाते थे और हाल ही में खत्म हुए आईपीएल की सीरीज में वो करीब 2.8 करोड़ रुपये सट्टेबाजी में हार गए हैं. आज सट्टेबाजी के मामले में ही अरबाज ठाणे पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे. इसके बाद कई तरह की बाते सामने आ रही हैं.
खबरें हैं कि अरबाज खान 5-6 सालों से सट्टा लगा रहे थे. उन्हें इसकी लत पड़ चुकी थी. सट्टेबाजी के चक्कर में उन्हें काफी नुकसान भी हुआ. अरबाज ने पुलिस के सामने ये भी कबूला है कि उनका परिवार लगातार उन्हें ऐसा करने से मना कर रहा था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि अरबाज का मलाइका से तलाक भी इसी वजह से हुआ था. काफी मना करने के बाद भी जब अरबाज नहीं माने और उनपर करोड़ों में कर्ज होता गया तो मलाइका ने उन्हें तलाक देने का फैसला लिया. बता दें कि अरबाज और मलाइका दोनों 2016 में तलाक ले चुके हैं.
अरबाज ने आज पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने हालिया आईपीएल सीरीज में काफी पैसा लगाया था और इससे भी ज्यादा पैसा वह सट्टेबाजी में हार गया. अरबाज ने बयान दर्ज कराते समय कई बालीवुड हस्तियों के नाम भी लिए, जो आईपीएल में पैसा लगाते हैं.
आज बयान दर्ज कराने के बाद अरबाज ने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
क्या है मामला-
ठाणे की एईसी की टीम अरबों रुपये की सट्टेबाजी से जुड़े मामले में पिछले पांच-छह वर्षो से जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया है कि एईसी ने 15 मई को एक गिरोह का भांडाफोड़ किया था और मुंबई से सोनू जलान उर्फ सोनू मलाड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. सोनू के बारे में माना जाता है कि वह देश के शीर्ष सटोरियों में से एक है.
पूछताछ के दौरान, अरबाज का नाम सामने आया था और जालान ने एक डायरी में अरबाज का नाम और आईपीएल सट्टेबाजी में संलिप्त उसके व अन्य लोगों के साथ फोटो भी दिखाई थी. इसके बाद अरबाज को एईसी ने समन जारी किया था और बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. आज जांच के दौरान उन्हें सटोरिए सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला से आमना-सामना भी करवाया गया.