IPL सट्टेबाजी में आया अरबाज़ खान का नाम, ठाणे क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया
खबरों के मुताबिक बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज खान के संबंध को लेकर पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है.
मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर-डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज़ खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन किया है. आईपीएल मैच के दौरान हो रही सट्टेबाजी में जिस बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसने पूछताछ में अरबाज का नाम लिया है. उसी से संबंध के शक में पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
सूत्रों के मुताबिक अरबाज से 2 करोड़ 80 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे लेकिन वापस नहीं दे पाए. इसे लेकर सोनू जालान ने अरबाज खान को धमकी भी दी थी. ये बात सोनू जालान ने खुद पुलिस को बताई है. इसी संबंध में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
बता दें कि 16 मई को ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मुंबई में एक जगह छापेमारी की थी. यहां पर आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी चल रही थी. इसमें सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भी दो लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक सोनू जालान है जिसने पूछताछ में अरबाज खान का नाम लिया है.a
फिल्मों की बात करें तो पिछले साल अरबाज खान फिल्म तेरा इंतजार में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सनी लियोनी थीं लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई. अब अरबाज जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले वो बड़ी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं.