मुंबई: आईपीएल के सीज़न 11 पर अपना कब्जा जमाने के लिए अनिल कपूर और रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई दी है. टीम ने तीसरी बार यह खिताब जीता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात दी. इससे पहले टीम 2010 और 2011 में जीत का स्वाद चख चुकी है.

चेन्नई ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 181 रन बनाए जबकि सनराइजर्स 20 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रनों पर सिमट गई थी.

बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर कुछ इस अंदाज में सीएसके को बधाई दी है:

अनिल कपूर ने लिखा, “सात बार फाइनलिस्ट और तीन बार विजेता. चैम्पियंस होने के नाते चेन्नई सुपर किंग्स सच में इस जीत के हकदार हैं. सीरीज का कितना रोमांचकारी अंत.




रणवीर सिंह ने लिखा, “चेन-नई चेन-नई सु-पर किंग्स! पीली सेना ने फिर जीत का आनंद लिया. बधाई.




अभिषेक बच्चन ने भी टीम को बधाई दी और लिखा, “ऐसा लगता है कि खेलों में यह साल चेन्नई का है. पहले इंडिया सुपर लीग में नम्मा चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब और अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स. सीएसके को बहुत-बहुत बधाई. शानदार जीत! चैम्पियंस.