CAA: IPS अधिकारी रूपा ने शेयर किया फरहान अख्तर का VIDEO, बोलीं- जब इनका ये हाल है तो...
मुंबई के क्रांति मैदान में CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पहुंचे फरहान अख्तर का वायरल वीडियो शेयर करते हुए IPS अधिकारी रुपा ने उन्हें निशाने पर लिया है.
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून का खलकर विरोध कर रहे हैं. इस एक्ट के खिलाफ फरहान अख्तर मुंबई के क्रांति मैदान में हुई प्रोटेस्ट में भी शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इसी प्रोटेस्ट से फरहान अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो को IPS रूपा ने ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही फरहान के इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है.
फरहान के वायरल हो रहे इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए आईपीएस रूपा ने लिखा, "अगर फरहान अख्तर जैसे सेलेब्रिटीज का ये हाल है तो मुझे हैरानी है कि कितने प्रदर्शनकारियों को वास्तव में मालूम होगा कि CAA क्या है. कितने छात्र ऐसे होंगे जो पीयर प्रेशर या पीयर इन्फ्लुएंस की वजह से इस विरोध को ज्वॉइन करते जा रहे हैं. जाने कितने ऐसे होंगे जो भीड़ की मानसिकता की वजह से इसमें शामिल हो गए हैं. बिना पूर्ण जानकारी के कुछ भी मान जाना और बिना उस चीज की जानकारी के कुछ भी करना."
If this is with celebrities like @FarOutAkhtar , I wonder how many protestors actually know what is CAA,how many students joined out of peer pressure/peer influence,how many joined in a way that's called mob mentality--doing something without conviction & knowledge of the thing. https://t.co/xeGLuOKcP7
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) December 19, 2019
वायरल हो रहे वीडियो में फरहान मीडिया से बात करते हुए कहते हैं, "यदि आप गहराई में जाएंगे तो आपको समझ आएगा कि कुछ न कुछ इसमें हो सकता है... अगर सब कुछ ठीक होता तो इतने सारे लोग क्यों परेशान हो रहे होते." इसके साथ ही फरहान ने इस दौरान इस सवाल का जवाब भी नहीं दिया कि वो इसका विरोध किस कराण से कर रहे हैं.
Farhan Akhtar giving point by point detailed explanation of the deep rooted problems within CAA that he is protesting against in Mumbai. Okay. Okay. I am joking. He doesn’t know anything about CAA or why he is protesting. Clearly. 🙄😅 pic.twitter.com/lRvcbduUMV
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 19, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले भारत का गलत नक्शा ट्वीट करने के कारण भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अपने ट्वीट को डिलीट भी करना पड़ा था.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड: