Ira-Nupur Wedding Reception: उदयपुर में ग्रैंड शादी रचाने के बाद 13 जनवरी को मुंबई में आयरा खान और नुपूर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन हुआ. इस पार्टी में सितारों का मेला देखने को मिली. अभिनेता, नेता से लेकर कई हाई प्रोफाइल हस्तियां न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद देने पहुंचें. 


आयरा के रिसेप्शन में आमिर खान ने पीपली लाइव के नत्था को दी जादू की झप्पी
वहीं पीपली लाइव के नत्था यानी ओंकार दास माणिकपुरी भी आमिर खान की इस ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है आमिर अपने इस खास मेहमान का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. पहले आमिर ओंकार को गले लगा कर उनका वेलकम करते हैं और फिर उन्हें पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक करवाने के लिए उन्हें रिक्वेस्ट करते हैं. 




लोगों को याद आया फिल्म का फेमस गाना
वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. तो वहीं पार्टी में ओंकार को देखकर लोगों को पीपली लाइफ के नत्थु याद आ गए. किसी एक यूजर ने कमेंट बॉक्स ऑफिस में उनके फिल्म का मशहूर गाना 'महंगाई डायन खाए जात है...' लिखा. तो कई लोग ओंकार के काम की जमकर तारीफ करते दिखे. 




फैंस ने की आमिर ने चेस्चर की जमकर तारीफ 
वहीं इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने आमिर के स्वीट जेस्चर की भी जमकर तारीफ की. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि 'आमिर एक महान इंसान है. वह हर किसी को एक जैसा ही ट्रीट करते हैं.'




पार्टी में पहुंची ये बड़ी हस्तियां
वहीं इस ग्रैंड पार्टी में महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंडे और मुकेश अंबानी भी कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. तो वहीं आमिर खान के जिगरी दोस्त शाहरुख खा और सलमान खान भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा रहे. सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं.



बता दें कि आयरा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी पहुंची थीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां कंगना जय श्रीराम के नारे लगाती हुई नजर आईं. वहीं बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेसेस रेखा, हेमा मालिनी और सायरा बानो ने अपने खास अंदाज से पार्टी में समा बांध दिया. इन तीनों दिग्गज अभिनेत्रियों की बॉन्डिंग देखने लायक थी. 


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: मंगेशकर फैमिली को मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता, ये सितारे भी होंगे कार्यक्रम में शामिल