(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोना, खाना और सोनाः डिप्रेशन के दौरान ऐसी हो जाती है हालत, आमिर खान की बेटी इरा ने वीडियो शेयर कर कही ये बातें
आमिर खान की बेटी ने अपने डिप्रेशन को लेकर एक बार फिर खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो में बताया कि डिप्रेशन में होने के बावजूद उन्हें अपनी कजिन की शादी में खुश दिखना था. उन्होंने ये भी बताया कि डिप्रेशन में उनका एक ही काम रह गया था, वो था रोना, खाना और सोना.
आमिर खान की बेटी इरा खान की अपने पिता की तरह ही बेबाक हैं. वह अपने विचारों को सार्वजनिक रूप से शेयर करने से लेकर अपनी नो-मेकअप तस्वीरों को पोस्ट करने और अपने विचारों निष्पक्ष और बेबाकी से रखती है. वह ईमानदारी हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है. हाल ही में उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ संघर्षों के बारे में भी ईमानदार रही हैं.
इरा खान ने पहली बार तीन महीने पहले अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. वह बीते चार साल से डिप्रेशन में हैं. इसके बाद वह लगातार इस मामले पर अपनी बातें रख रही हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस क्रम में अब तक तीन वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में उन्होंने डिप्रेशन के बारे में बताया. उनका पहले वीडियो का टाइटल 'माई प्रिविलेज' है. इरा अपने विचारों को इंस्टाग्राम पर अंग्रेजी में शेयर करती हैं, और बाद में यूट्यूब पर हिंदी में डबिग कर उस वीडियो को अपलोड करती हैं ताकि अधिक लोग उसे समझ सकें.
कजिन के शादी में शामिल इरा खान
View this post on Instagram
नकली मुस्कान का दिखावा
इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फॉलोविंग भी एक स्टार की तरह ही है. इरा ने हाल ही में अपने चचेरे भाई जायन की शादी के समारोह की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने खुलासा किया कि वह चाहती थी कि वह तैयारियों में ज्यादा से हिस्सा लें. इसके अलावा उन्होंने बाताया डिप्रेशन में होने के बावजूद उन्हें शादी समारोह के दौरान नकली मुस्कान लानी थी.
यहां देखिए क्या बोली इरा खान-
View this post on Instagram
रोना, खाना और सोना
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि डिप्रेशन होते हुए भी, उन्हें कजिन जायन खान की शादी में शामिल होकर कैसा लगा. हालांकि उन्होंने इस शादी से खुशी जताई है. इरा वीडियो में कहती हैं कि उन्होंने सोचा था कि वह अपनी मेंटल हेल्थ से जुड़े वीडियो को हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी लेकिन वे अपने डिप्रेशन के चलते वो ऐसा नहीं कर पाईं. इस दौरान रोना, खाना और सोना ही उनका रूटीन है.
ये भी पढ़ें-