Ira Khan Romance: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इरा नुपुर शिखर के साथ ओपन रिलेशनशिप में हैं. वह समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नुपुर शिखर ने इंस्टाग्राम पर इरा के साथ प्यारी फोटो शेयर की है. इरा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
नूपुर की इस तस्वीर को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में नुपुर शिखर पेट के बल फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं. वहीं, इरा ने उन्हें पीछे से गले लगाया हुआ है. तस्वीर में नुपुर मुस्कुराते हुए कैमरे से दूर देख रहे हैं, जबकि इरा उनकी तरफ देख रही हैं. नुपुर ने जहां सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, वहीं इरा ने ब्लैक टॉप पहना हुआ है. इरा और नूपुर को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं. इरा ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "आई लव यू."
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहतीं इरा
इरा ने अपने निर्देशन की शुरुआत दो साल पहले यूरिपीडेस मेडिया नामक के शो से की थी. इरा और नूपुर ने इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. हाल ही में ये कपल हिमाचल में अपनी छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचा था और वहां से कई फोटोज अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. जुलाई में इरा ने नुपुर के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्हें कैप्शन लिखा था, ‘वो ऐसा ड्रामेबाज है.’ आमिर की बेटी इरा खान एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं. उनका झुकाव निर्देशन की ओर है.
ये भी पढ़ें :-
अर्जुन कपूर के करियर में गेमचेंजर साबित हुई ये फिल्म, कहा- इससे पहले कोई मुझे जानता भी नहीं था