Video: कोर्ट मैरिज के बाद Ira Khan ने की क्रिश्चियन वेडिंग, व्हाइट गाउन में Nupur Shikhare की दुल्हन बनीं आमिर खान की लाडली, देखें वीडियो
Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding Photos: आयरा खान और नूपुर शिखरे ने आज यानि 10 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर ली है. दोनों की शादी धूमधाम से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ की गई है.
![Video: कोर्ट मैरिज के बाद Ira Khan ने की क्रिश्चियन वेडिंग, व्हाइट गाउन में Nupur Shikhare की दुल्हन बनीं आमिर खान की लाडली, देखें वीडियो Ira Khan Nupur Shikhare Christian Wedding in Udaipur Watch First Video Video: कोर्ट मैरिज के बाद Ira Khan ने की क्रिश्चियन वेडिंग, व्हाइट गाउन में Nupur Shikhare की दुल्हन बनीं आमिर खान की लाडली, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/e4134834a455bdb599765675ae53eba41704909178074276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ira Khan And Nupur Shikhare Christian Wedding: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) ने कोर्ट मैरिज के बाद अब ग्रैंड वेडिंग भी कर ली है. दोनों की शादी उदयपुर में मराठी नहीं क्रिश्यचियन रीति-रिवाजों से हुई है.
क्रिश्यचियन रीति-रिवाजों से हुई आयरा-नूपुर की शादी
आयरा खान और नूपुर शिखरे ने क्रिश्यचियन रीति-रिवाजों से शादी की है. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इसमें ये स्टार कपल क्रिश्यचियन स्टाइल आउटफिट पहने हुए नजर आया. आयरा ने अपना लुक मैचिंग ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है.
View this post on Instagram
वेडिंग वेन्यू पर हाथों में हाथ डालकर पहुंची कपल
वहीं आयरा के दूल्हे राजा यानि नूपुर शिखरे इस दौरान बेज कलर के कोर्ट-पेंट में काफी डेशिंग लग रहे थे. वीडियो में हाथों में हाथ डाले हुए वेडिंग वेन्यू पर एंट्री करते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उनपर फूलों की बारिश करते दिखे.
View this post on Instagram
व्हाइट गाउन में बेहद सुंदर दिखीं आयरा खान
आयरा और नूपुर के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है. दोनों का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स कमेंट करते हुए उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. वहीं एक और वीडियो में आयरा और नूपुर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हुए भी दिखाई दिए हैं.
संगीत सेरेमनी में कपल ने मचाया खूब धमाल
इससे पहले कपल के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें आयरा हैवी लहंगे में दिखाई दी थी. संगीत सेरेमनी में आयरा और नूपुर के साथ-साथ आमिर खान और फैमिली के बाकी लोग भी खूब धमाल मचाते हुए नजर आए हैं. ये तस्वीरें भी अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
ज्वाला गुट्टा भी हुईं शादी में शामिल
बता दें आयरा और नूपुर की शादी में ज्वाला गुट्टा भी अपने पति के विष्णु विशाल के साथ पहुंची थीं. उन्होंने कपल के संगीत की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसमें आमिर खान और उनके दोनों बेटे भी पोज देते हुए दिखाई दिए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)