Ira khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर की लाडली आयरा की शादी में पहुंचा अंबानी परिवार, दुल्हन के माता-पिता ने यूं किया स्वागत
आमिर खान की बेटी आइरा खान ने बीती शाम बुधवार को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड वेडिंग कर ली है. वहीं कपल को बधाई देने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पहुंचे थे.

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. 3 जनवरी को आयरा ने अपने मंगेतर से शादी रचाई. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी के बीच कपल ने मुबंई के ताज एंड्स में रजिस्टर्ड मैरिज की है. इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
आमिर की लाडली आयरा खान की शादी में पहुंचा अंबानी परिवार
वहीं इस खुशी के मौके पर अंबानी परिवार ने भी शिरकत की. इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ अपने वीवीआईपी गेस्ट मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को गले लगाकर उनका स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
दुल्हन के माता-पिता ने यूं किया स्वागत
इस दौरान शेरवानी-धोती के साथ सिर पर पगड़ी पहने आमिर का लुक काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं गोल्डन कलर की साड़ी और ग्रीन डिजाइनर व्लाउज में किरण राव का लुक भी काफी एलिगेंट लग रहा था. खबरें हैं कि कोर्ट मैरिज के बाद अब कपल 8 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे.
जिमवेयर में पहुंचा आयरा का दूल्हा
बता दें कि नुपुर जिमवेयर पहने बारात लेकर आए थे. जी हां, अपने दोस्तों के संग 8 किलो मिटर की दौड़ पूरी करने के बाद नुपुर आयरा को अपना दुल्हनिया बनाने के लिए पहुंचें थे. इस दौरान के कई सारी वीडियोज सामने आए हैं, जहां दूल्हे राजा ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं आयरा खान ने अपनी शादी के लिए स्टाइलिश लुक चुना. उन्होंने महाराष्ट्रियन लुक फॉलो करते हुए ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ गोल्डन शलवार पहनी और इसके साथ दो दुपट्टे पेयर किए. हैवी जूलरी और कोल्हापुरी चप्पलों के साथ आयरा ने अपना लुक कंपलीट किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

