Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करेंगी. इससे पहले उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आज कपल की हल्दी सेरेमनी थी और अब कल ऑफिशियली दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे. आयरा खान की शादी को लेकर उनकी बुआ और आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े ने भी कुछ अपडेट्स दिए हैं.


ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में निखत खान हेगड़े ने कहा- 'आज हम नूपुर के घर मेहंदी ले गए थे. हमने मेहंदी सेरेमनी की. हम सभी ने एक बड़ी नथ के साथ नवारी पहनने का फैसला किया और हमने पूरी तरह से महाराष्ट्रीयन कपड़े पहने. इसके अलावा निखत ने संगीत को लेकर भी कुछ बातों का खुलासा किया और बताया कि कैसे वे और उनकी फैमिली इसके तैयारियों में लगे हुए हैं.'


संगीत को लेकर किए ये खुलासे
निखत ने कहा- 'हम ढोल पर गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं और तैयारी कर रहे हैं, जिसे हम कल गाने की प्लानिंग बना रहे हैं. यह एक कैजुअल संगीत होगा, हम ढोल बजाएंगे और सभी शादी के गाने गाएंगे. आमिर गाना भी सीख रहे हैं. हालांकि, शादी के लिए गाने महिलाएं ही गाएंगी. बनारस, लखनऊ और दिल्ली से हमारी फैमिली आई है. रीना के साइड की फैमिली भी दिल्ली और पंजाब से आई है.'


उदयपुर में होंगे ये फंक्शन्सठ
आयरा और नुपुर की शादी के फंक्शन्स उदयपुर में किए जाने को लेकर भी निखत ने बात की. उन्होंने कहा- 'उदयपुर की प्लानिंग पूरी तरह से इरा और नुपुर के दोस्तों के लिए है और हम उनके साथ जा रहे हैं. वहां हम संगीत और मेहंदी अरेंज करेंगे, लेकिन महाराष्ट्रीयन स्टाइल की शादी नहीं होगी. यह सिर्फ एक रजिस्टर्ड शादी है.'


ये भी पढ़ें: 'लियो' को दी शिकस्त...'जेलर' को भी छोड़ा पीछे... धुरंधरों को पछाड़ वर्ल्डवाइड 2023 की पांचवीं बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'सालार'!