Ira-Nupur Reception: आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों से सजी महफिल, न्यूली मैरिड कपल ने फैमिली संग यूं दिए पोज, जानें इवेंट से जुड़ी डिटेल्स
Ira-Nupur Wedding Reception: आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अपने खास दिन के लिए ट्रैडिशनल लुक चुना. अपनी बेटी के रिसेप्शन के लिए आमिर खान ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी जिसमें वे काफी हैंडसम दिख रहे थे.
![Ira-Nupur Reception: आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों से सजी महफिल, न्यूली मैरिड कपल ने फैमिली संग यूं दिए पोज, जानें इवेंट से जुड़ी डिटेल्स ira khan nupur shikhare wedding reception couple posed with family anil kapoor jaya bachchan attended event Ira-Nupur Reception: आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों से सजी महफिल, न्यूली मैरिड कपल ने फैमिली संग यूं दिए पोज, जानें इवेंट से जुड़ी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/cc1a5bd462a9a5ec06e7f185c636f5751705162200476646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने उदयपुर में नूपुर शिखरे संग डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बाद आज ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया है. उनका वेडिंग रेसेप्शन आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स पहुंच रहे हैं. वहीं इवेंट से न्यूली मैरिड कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अपने खास दिन के लिए ट्रैडिशनल लुक चुना है. जिसमें वे खूब जंच रहे हैं.
आयरा खान अपने वेडिंग रिसेप्शन के दौरान लाल रंग का लहंगा पहने दिखाई दीं. हैवी रेड लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा कैरी पहने वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. हैवी लहंगे के साथ आयरा ने नो जूलरी लुक चुना. हालांकि उन्होंने ड्रेस के साथ मैचिंग गोल्डन चूड़ियां पहनी. वहीं नूपुर शिखरे ने रिसेप्शन के लिए ऑल ब्लैक लुक चुना. उन्होंने ब्लैक शेरवानी के साथ शलवार और मैचिंग जूते पहने, इस लुक में वे काफी डैशिंग नजर आ रहे थे.
ब्लैक शेरवानी में खूब जचे आमिर खान
न्यूली मैरिड कपल ने रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचकर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. अपनी बेटी की रिसेप्शन पार्टी के लिए आमिर खान ने व्हाइट पायजामे के साथ ब्लैक शेरवानी पहनी थी जिसमें वे काफी हैंडसम दिख रहे थे. वहीं आयरा की मां रीना दत्ता ने रेड कलर की साड़ी में दिखाई दी हैं. साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहने और माथे पर बिंदी लगाए रीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
इन मेहमानों ने की शिरकत
आयरा खान और नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में 2500 से ज्यादा मेहमानों के शिरकत करने की उम्मीद है. अब तक बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इवेंट में पहुंच चुके हैं. अनिल कपूर, जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ, सोनाली बेंद्रे और फरहान अख्तर फंक्शन में शामिल हुए हैं. इसके अलावा नागा चैतन्य, जावेद जाफरी और सचिन तेंदुलकर भी महफिल का हिस्सा बने हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)