'अच्छा हुआ खत्म हो गया...', पेरेंट्स आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक पर बोलीं आयरा खान
Ira Khan On Parents Divorce: आयरा खान ने खुलासा कि उनके पेरेंट्स के तलाक का उनकी मेंटल हेल्थ पर कोई खास असर नहीं पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि आमिर और रीना का रिश्ता बेहतरी के लिए टूटा.
Ira Khan On Parents Divorce: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी रचाई है. आयरा एक मेंटर हेल्थ सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन की फॉउंडर और सीईओ हैं. उन्हें अक्सर लोगों को मेंटल हेल्थ से अवेयर करते देखा जाता है. हाल ही में आयरा ने अपनी उस दौर के मेंटल हेल्थ के बारे में बात की, जब उनके पेरेंट्स आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हुआ था.
पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में आयरा खान ने बताया कि उनके पेरेंट्स के तलाक का उनकी मेंटल हेल्थ पर कोई खास असर नहीं पड़ा. उन्होंने कहा- 'उन्होंने हमारे सामने कभी लड़ाई नहीं की और अपने बच्चों के लिए हमेशा एक जॉइंट फ्रंट किया और अपनी तकरार से दूर रखा. सारे मामले के बीच भी एक फैमिली को तौर पर वे एक-दूसरे से प्यार करते थे.'
'रिश्ता सही तरीके से खत्म हुआ...'
आयरा ने आगे कहा- 'मुझे लगा कि नहीं, तलाक ऐसा कुछ नहीं हो सकता जो मुझ पर नेगेटिव असर डाल रहा हो. मैं बड़ी हुई और मुझे एहसास हुआ कि किसी चीज के टूटने से रिश्ता सही तरीके से खत्म हुआ. हो सकता है कि ये बेहतरी के लिए खत्म हुआ हो, लेकिन फिर भी कुछ चीजें सही तरीके से खत्म हुईं. इसलिए, एक सही अमाउंट में दर्द होता है जो किसी भी चीज के टूटने से आता है, जिसे मैं एक बच्चे के तौर पर देखने से इनकार करती हूं.'
तलाक के बाद भी बच्चों को मिला रीना-आमिर का बराबर प्यार
आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक का मेंटल हेल्थ पर क्या असर रहा, इस पर आयरा कहती हैं- 'मैंने अपने डॉक्टर से इस पर चर्चा की है और मैंने सीखा है कि किसी को दोष देने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन जो हुआ उसे कबूल करना अहम है. मेरे पेरेंट्स ने हमें सेफ महसूस कराने में बहुत अच्छा काम किया है कि भले ही वे अलग हो रहे हैं, फिर भी हमें बराबर प्यार किया जाएगा और फैमिली को बराबर प्यार किया जाएगा.'
शादी के 16 साल बाद अलग हुए थे आमिर-रीना
बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी. शादी के 16 साल बाद, 2002 में उन्होंने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं कभी हिंदी फिल्में नहीं करूंगा...', 'पुष्पा 2' के इवेंट में बोले अल्लू अर्जुन, जानें वजह