Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Details: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. आयरा 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज कर उनकी दुल्हन बनने वाली हैं. इसी बीच कपल की शादी को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरों के अनुसार आयरा और नुपुर राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग भी करने वाले हैं. नीचे जानिए इसकी पूरी डिटेल....


कोर्ट मैरिज के बाद आयरा की होगी ग्रैंड वेडिंग


आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान कल यानि 3 जनवरी को नुपुर शिखरे संग कोर्ट में शादी करेंगी. दोनों की ये शादी दोपहर को 2 से 4 बजे के बीच होगी. वहीं कोर्ट मैरिज के बाद कपल एक शानदार रिसेप्शन पार्टी करने वाला है. जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होंगे.  



इसी बीच आयरा खान और नुपुर शिखरे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट्स के अनुसार आयरा कोर्ट मैरिज के बाद नुपुर शिखरे संग ग्रैंड वेडिंग भी करेंगी. दोनों की ये शादी राजस्थान की झीलों की नगरी यानि उदयपुर में होने जा रही है. आयरा और नुपुर की ये शादी 8 जनवरी को उदयपुर में होगी. फिर दोनों 13 जनवरी को मुंबई में एक और रिसेप्शन देंगे जिसमें फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल होंगे.


हल्दी सेरेमनी के बाद फंकी लुक में दिखी थीं आयरा


बता दें कि आज आयरा खान की हल्दी सेरेमनी थी. जिसके लिए उनकी दोनों मां यानि रीना दत्ता औऱ किरण राव समेत सभी महिलाएं मराठी आउटफिट में नजर आई थी. इसके बाद आयरा को शॉर्ट स्कर्ट पहने हुए स्पॉट किया गया था. बता दें कि आयरा और नुपुर ने कुछ महीनों पहले सगाई की थी. जिसमें फातिमा सना शेख के साथ-साथ बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. अपनी सगाई में आयरा रेड गाउन में नजर आई थी.


ये भी पढ़ें-


Tamannaah Bhatia Pics: कभी खाया पिज्जा..तो कभी आइसक्रीम के मजे लेती दिखीं तमन्ना भाटिया,एक्ट्रेस ने यूं की नए साल की शुरुआत