Aamir Khan Daughter Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे दोनों 3 जनवरी को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. ये शादीशुदा कपल अब अपने परिवार और दोस्तों के साथ रीति-रिवाज के साथ शादी करने के लिए उदयपुर पहुंच चुका है.


इस दौरान मस्ती के मूड में डूबे दोनों मेहमानों के साथ आयरा खान और नूपुर शिखरे के वीडियो सामने आए है. वीडियो में मेहमानों के साथ दोनों मस्ती करते और नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.






क्या है वीडियो में?
आयरा खान ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी में दोनों वीडियो लगाए हैं. पहले वीडियो में आयरा खान राजस्थानी फोक में डांस करती काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके साथ फंक्शन में शामिल हुए मेहमान भी एनर्जी से भरे हुए दिख झूम रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में नूपुर अपने दोस्तों के साथ टेबल में गाना गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो और उनके साथ बैठे लोग पूरी एनर्जी में दिख रहे हैं.


मेहमानों के साथ उदयपुर पहुंचा है ये शादीशुदा जोड़ा
शादी के बाद ये शादीशुदा जोड़ा झीलों के शहर उदयपुर पहुंच चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फंक्शन 10 तारीख तक चलेगा. दोनों परिवारों के लोग 7 जनवरी से फंक्शन में आना शुरू हो जाएंगे और शादी के जश्न में चार चांद लगाते नजर आएंगे.


3 जनवरी को हुई थी शादी रजिस्टर्ड
आयरा ने 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रैंड और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के दौरान नूपुर के आउट फिट की भी काफी चर्चा हुई थी. वो पेपर्स में साइन करने के दौरान ब्लैक बनियान और शॉर्ट्स में नजर आए थे.


और पढ़ें: Captain Miller Trailer: खत्म हुआ इंतजार! 'कैप्टन मिलर' का ट्रेलर OUT, दमदार रोल में दिखे सुपरस्टार धनुष