Ira Khan Wedding: आमिर खान की लाडली को ब्याहने दौड़कर पहुंचे थे नूपुर शिखरे, शॉर्ट्स में अपने दूल्हेराजा को देखकर बोलीं आयरा- 'नहाने जाओ'
Ira Khan Wedding: आयरा खान बुधवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी की. आयरा और नूपुर की शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की लाडली को ब्याहने दौड़कर पहुंचे थे नूपुर शिखरे, शॉर्ट्स में अपने दूल्हेराजा को देखकर बोलीं आयरा- 'नहाने जाओ' Ira Khan wedding Nupur Shikhare jogs to wedding venue aamir khan daughter ask for go shower Ira Khan Wedding: आमिर खान की लाडली को ब्याहने दौड़कर पहुंचे थे नूपुर शिखरे, शॉर्ट्स में अपने दूल्हेराजा को देखकर बोलीं आयरा- 'नहाने जाओ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/adb7ec3747816560bb6d6bcfebb8c5cc1704350599285587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ira Khan Wedding: आमिर खान और रीता दत्ता की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंधन गई हैं. बुधवार को उन्होंने नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की. नूपुर पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. नूपुर और आयरा की शादी काफी अनोखी और सादगी से भरी रही. शादी में दूल्हे नूपुर दौड़ते-भागते वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे. यहां तक कि उन्होंने शॉर्ट्स और बनियान पहनकर शादी की. नूपुर और आयरा अपने ब्राइडल लुक की वजह से चर्चा में हैं. वहीं उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है.
दौड़कर खुद की शादी में पहुंचे थे नूपूर
इसी बीच उनकी शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आयरा नूपुर से नहाने के लिए बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में आयरा के हाथ में माइक दिखाई दे रहा है. रीता दत्ता, आमिर खान और आजाद भी नजर आ रहे हैं. आयरा बोल रही हैं- 'नूपुर अब नहाने जा रहे हैं.' इसके बाद आयरा हंसते हुए नूपुर को गुड बाय भी बोलती हैं. आयरा की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
कैसा था आयरा और नूपुर का लुक?
नुपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर का शॉर्ट्स और ब्लैक कलर की बनियान कैरी की थी. साथ ही स्पोर्ट्स शूज कैरी किए. फिर शादी होने के बाद नूपुर ने ब्लू कलर की शेरवानी कैरी की थी. वहीं आयरा खान ने पिंक हैरम के साथ ब्लू कलर का ब्लू कलर का बलाउज और मैचिंग दुपट्टा टीमअप किया. इसकी के साथ उन्होंने हैवी जूलरी पहनी थी. भारी नेकलेस और टीके के साथ आयरा ने लुक कंप्लीट किया था. पूरे लुक के साथ वो कोल्हापुरी चप्पल और रेड हेयर फ्लॉन्ट किए थे.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: बेटी की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' देखकर तीन दिन तक रोए थे बोनी कपूर, खुशी कपूर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)