'आइरा' ने बॉक्स-ऑफिस पर मचाई धूम, पहले हफ्ते में कमा डाले इतने करोड़
IRaH Box Office: रोहित बोस रॉय स्टारर साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'आइरा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तो आइए जानते हैं कि पहले में फिल्म में कितने करोड़ की कमाई की है....
IRaH Box Office: इन दिनों सिनेमाघरों में कई सारी फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है. हाल ही में ईद पर अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की मैदान ने दस्तक दी है. इन फिल्मों की शोर के बीच 4 अप्रैल को एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम 'आइरा' है. किसी प्रमोशन के बिना ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस वजह से फिल्म की कमाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
View this post on Instagram
'आइरा' ने बॉक्स-ऑफिस पर मचाई धूम
ओपनिंग डे पर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, 'आइरा' ने पहले दिन लगभग 80,000 डॉलर की कमाई की है. बड़ी बड़ी फिल्मों के बीच इस कम बजट की फिल्म ने कमाल कर दिखाया है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका है और इन 7 दिनों में मूवी ने 4 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
बता दें कि इस फिल्म को इंडिया में 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. वहीं भारत के अलावा इसने अमेरिका और ब्रिटेन में 150 से ज्यादा जगहों पर धूम मचाई है. एक मनोरंजक कहानी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ 'आइरा' डीप फेक, डेटा हार्वेस्टिंग और ऑनलाइन खतरों जैसे विषय पर प्रकाश डालती है.
फिल्म में रोहित बोस रॉय, राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक और अमीत चना हैं. बता दें कि यह फिल्म ईद 2024 के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी रिलीज होने वाली है, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ेगी और सिनेमाई अनुभव के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होगी.