एक्सप्लोरर
Advertisement
IRaH Trailer: एआई क्या फ्यूचर में हो जाएगा इतना खतरनाक? रिलीज हुआ 'आयरा' का डरा देने वाला ट्रेलर, एडवांस टेक्नोलॉजी का दिखा असली चेहरा
IRaH Trailer: 'आयरा' में एआई (AI) और एडवांस टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल के अलग-अलग पहलुओं को हाइलाइट किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये 4 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
IRaH Trailer: रोहित रॉय स्टारर फिल्म 'आयरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म एआई टेक्नॉलोजी के खतरनाक असर को दिखाने वाली है जिसकी कुछ झलकियां ट्रेलर में सामने आई हैं. ट्रेलर में एआई टेक्नॉलोजी के स्टॉक मार्केट से लेकर पर्सनल लाइफ पर फ्यूचर में होने वाले ऐसे इफेक्ट्स को दिखाया गया है जिसे लोगों ने इमैजिन भी नहीं किया होगा.
'आयरा' (Irah) का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म डीपफेक, एआई (AI) और एडवांस टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल के अलग-अलग पहलुओं को हाइलाइट करेगा. साथ फिल्म में डार्क वेब कई राज खुलेंगे. कैसे एक हैकर डीपफेक और डार्क वेब के जरिए एक बिजनेसमैन (रोहित रॉय) को किडनैप कर लेता है, फिल्म के ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है. बता दें कि फिल्म में आयरा एक सॉफ्टवेयर का नाम है. ये सॉफ्टवेयर लोगों का डीपफेक क्लोन बनाता है और इसी के जरिए फिल्म में एआई किंग बने रोहित बोस रॉय को एक हैकर ने अपने कब्जे में ले लिया है.
View this post on Instagram
रोनित बोस रॉय ने शेयर किया आयरा का ट्रेलर
रोनित बोस रॉय ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- 'तो यहां है. IRah का ट्रेलर!! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे फ्यूचर का एक निश्चित हिस्सा हो सकता है. लेकिन अगर यह गलत हाथों में पड़ता है, तो बड़े पैमाने पर दुनिया खतरे में है! फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी- 04.04.24!'
'आयरा' की स्टारकास्ट
सम्राट भट्टाचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म आयरा में रोहित बोस रॉय लीड रोल में हैं जो एक बिजनेसमैन का रोल निभा रहे हैं. वहीं उनके साथ राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक, अमित चना भी अहम रोल निभाते दिखाई देंगे. सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म 4 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म डायरेक्टर ने 1 नहीं 2 नहीं 100 भी नहीं, इतने हजार लोगों का लिया ऑडिशन, वजह है दिलचस्प
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion