कोलकाता: ईरानी फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी ने कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में कोलकाता नाइट रायडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का एक मैच देखा. मजीदी अपनी आने वाली फिल्म ‘ बियोंड द क्लाउड्स’ का प्रचार करने के लिए यहां आए थे. यह फिल्म दुनिया भर में 20 अप्रैल को रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म से शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर बॉलीवुड में अपने करियर की शरुआत करने जा रहे हैं.



स्टेडियम में मजीदी के साथ इस फिल्म की कलाकार मालविका मोहनन भी थी. मजीदी ‘ द सांग ऑफ स्पैरो’, ‘ द कलर ऑफ पैराडाइज ’ और ‘ चिल्ड्रेन ऑफ हेवेन ’ को लेकर जाने जाते हैं.