Robert Downey Jr Comeback In MCU: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी कि MCU की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' वर्ल्डवाइड 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. इसी बीच MCU से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. Avengers: Endgame सहित एमसीयू की कई फिल्मों में 'आयरनमैन' का किरदार निभा चुके एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की इस यूनिवर्स में वापसी होने जा रही हैं.


रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने 'आयरनमैन' का किरदार निभाकर दुनियाभर में गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि Avengers: Endgame में रॉबर्ट के किरदार आयरनमैन की मौत हो गई थी. अब रॉबर्ट की वापसी की खबरें हैं. उनके अलावा रुसो ब्रदर्स भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वापसी करने जा रहे हैं. 


Robert Downey Jr की वापसी का हुआ ऐलान


25 जुलाई को San Diego Comic Con शुरु हुआ है. इसमें फिल्म स्टूडियोज अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान करते हैं. San Diego Comic Con को कॉमिक बुक फैन्स के सबसे बड़े इवेंट के तौर पर देखा जाता है. इसमें मार्वल ने एलान किया कि MCU में Robert Downey Jr कमबैक करेंगे.


'आयरनमैन' की 'अवेंजर्स' में वापसी से फैंस क्यों नाराज?






'आयरनमैन' यानी कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर की MCU की नई फिल्म में वापसी से फैंस खुश भी हैं और नाराज भी हैं. Avengers: Endgame में आयरन मैन की मौत हो गई थी तो फैंस ने इस किरदार की वापसी की मांग की थी. वहीं अब जब उनके कमबैक का ऐलान हुआ तो फैंस नाराज क्यों है. दरअसल रॉबर्ट की इस यूनिवर्स में आयरमैन नहीं बल्कि डॉक्टर डूम के रोल में वापसी हो रही है. रॉबर्ट अब 'डॉक्टर डूम' नाम के एक खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे. 


फैंस ने जताई नाराजगी


रॉबर्ट ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो शेयर करके ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि, 'नया मस्क, टस्क वही'. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि, 'ठीक है डाउनी. अपने विलेन एरा में'. एक ने लिखा कि, 'काश इसे सीक्रेट रख जाता. लेकिन हां मेरे मन में मिक्स्ड फीलिंग और इमोशंस हैं'.





एक यूजर ने लिखा हैं कि, 'मैं इस समय बहुत गुस्से में और सदमे में हूं. वे मेरे सुपरहीरो को सुपर विलेन में कैसे बदल सकते हैं. ये बिल्कुल सही नहीं है. मुझे इसे एक्सेप्ट करने के लिए समय चाहिए'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'मुझे आयरन मैन वापस चाहिए'. 


रॉबर्ट ने भी जताई थी MCU में लौटने की इच्छा


रॉबर्ट डाउनी जूनियर खुद भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में लौटना चाहते थे. उन्होंने ‘ओपनहाइमर’ के लिए ऑस्कर जीतने के बाद Esquire Magazine को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की थी. उनसे सवाल किया गया था कि क्या वे फिर से मार्वल यूनिवर्स में लौटेंगे. उन्होंने कहा था कि, जरुर. लेकिन उन्होने यह भी बताया था कि केविन फाइगी (MCU के प्रेसिडेंट) जो चाहेंगे वो ही होगा.


यह भी पढ़ें: हिट रहा डेब्यू, गोविंदा संग दी ब्लॉकबस्टर, अक्षय संग भी किया काम, अब कहां है 90 के दशक की ये मशहूर एक्ट्रेस?