Throwback: जब खाना बनाना नहीं जानती थीं सुतापा सिकदर, बेबस होकर इरफान खान ने एक बार कह दी थी ऐसी बात
Irrfan Khan's Wife Post: दिवंगत अभिनेता इरफान खान भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस से लेकर उनका परिवार अक्सर उन्हें याद करता है. अब उनकी पत्नी सुतापा सिकदर भी पुरानी यादों में खो गई हैं.
Irrfan Sutapa Initial Days Of Marriage: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अप्रैल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कहकर अचानक चले गए थे. एक्टर के निधन ने उनकी फैमिली और फैंस को सदमे में डाल दिया था. उनके निधन को भले ही दो साल पूरा हो चुका है, लेकिन एक्टर की यादें उनकी फैमिली और फैंस के दिलों में आज भी कौंधती रहती हैं. उनका परिवार अक्सर उन्हें याद करता है. एक बार फिर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर पुराने यादों के पन्नों में खो गई हैं.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, इरफान खान के निधन के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर के लिए उनके बिना रहना मुश्किल हो गया है. वह अक्सर पुरानी यादों को कुरेद्ते हुई नजर आती हैं. ऐसा बहुत कम दिन ही गुजरता है जब वह अपने दिवंगत पति से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर न करें. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी के शुरुआती दिनों का किस्सा शेयर किया है. सुतापा सिकदर ने कुकिंग बुक की एक तस्वीर शेयर की है.
View this post on Instagram
इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि शादी के शुरूआती दिनों में उन्हें कुकिंग में काफी दिक्कतें आती थीं, क्योंकि उन्हें खाना पकाना नहीं आता था. मिसेज बलबीर सिंह की एक कुकिंग रेसिपी बुक ने उनकी मदद की थी. सुतापा ने उस किस्से को याद करते हुए बताया जब इरफान खान खान ने उनसे खिचड़ी बनाने कहा था. सुतापा लिखती हैं, 'किताबें साफ करना मेरे लिए कोई काम नहीं है, यह पुराने किस्सों की याद में गोते लगाने जैसा है. हर पलटते पन्नों के साथ कुछ यादें ताजा हो जाती हैं'.
सुतापा ने लिखा, 'दोपहर हर बार अच्छा बीता है. आज सफाई में मुझे यह किताब मिली और यादों का पिटारा जहन में ताजा हो गया. मुझे आज भी उस रोज की तली हुई प्याज की सुगंध याद है, जिससे मुझे नफरत थी, माथे के पसीने को महसूस कर सकती हूं. कुकिंग के समय जीनत अमान की तरह स्लीवलेस मैक्सी पहनती थी. किचन की ग्रिल से दिखता तुलसी का पेड़ और बसों की गूंजती आवाजें... तभी इरफान स्मोक करते हुए किचने में आए, बेबस नजरों के साथ मुझे भी एक कश ऑफर की और कहा अरे यार खिचड़ी बना लेते हैं..'
जानकारी के लिए बता दें कि इरफान खान ने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लंबी लड़ाई के बाद 29 अप्रैल 2020 में दुनिया को अलविदा कहा था.