नई दिल्ली: लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. वो पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में हैं. हालांकि अस्पताल के सूत्रों ने उनकी सेहत को लेकर कोई और जानकारी देने से फिलहाल इनकार कर दिया है. बताया गया है कि इरफान रेगुलर चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल जाते रहे हैं.


गौरतलब है कि इरफान खान को साल 2018 में ही इस बात की जानकारी मिली थी कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इसका इलाज इरफान ने लंदन में करवाया. करीब एक साल वो लंदन में ही रहे थे. एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन को मिली जानकारी के मुताबिक लंदन से आने के बाद से कई बार रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल जाते रहे हैं. हालांकि इस वक्त वो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.


आपको बता दें कि हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का राजस्थान में निधन हो गया था. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के जनाज़े में शामिल नहीं हो सके थे. इन हालातों में वो वीडियो कॉल के ज़रिए मां के अंतिम सफर में शामिल हुए थे.


पिछले साल जब लंबे इलाज के बाद इरफान खान मुंबई लौटे तो उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग की. उनकी फिल्म पिछले महीने ही रिलीज़ हुई थी, हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में चल नहीं सकी.  फिल्म में हमेशा की तरह इरफान के अभिनय की काफी तारीफ हुई. इसमें उनके अलावा राधिका मदान, करीना कपूर खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नज़र आए थे.


ये भी पढ़ें:
COVID-19: ठीक होकर घर लौटीं कनिका कपूर को पुलिस का नोटिस, लापरवाही के लिए दर्ज है केस 

अपने गंजेपन को लेकर पारस छाबड़ा का जवाब- 'विग पहनता हूं, लेकिन कोई अफसोस नहीं'