नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की फिल्म 'ब्लैकमेल' का फैंस को काफी समय से इंतजार था. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की है. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.81 करोड़ रुपए की कमाई से खाता खोला है. हालांकि फिल्म मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को इस फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर उठ सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की पहले दिन की कमाई सभी के साथ साझा की है.





अपनी सीरियस इमेज को तोड़ते हुए इरफान अब कॉमिडी, रोमांटिक किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. 'ब्लैकमेल' इरफान की ऐसी ही फिल्म हैं जो उनकी इमेज को बदलने में बड़ा योगदान करने वाली है. फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में इरफान खान देव नाम का किरदार में नजर आए हैं. देव पेशे से ब्‍लैकमेलर है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक देव एक ऐसी स्थिति में फंस जाता है जहां वो खुद ही 'ब्‍लैकमेल' हो जाता है. फिल्म में इरफान मुंह छिपाकर चड्डी में भागते हुए भी नजर आए हैं.


इरफान खान की फिल्मों की बात करें तो वो इससे पहले फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में नजर आए थे. फिल्म में इरफान के किरदार को काफी सराहा गया था ऐसे में 'ब्लैकमेल' में भी फैंस को इरफान के रोल को काफी पसंद कर रहे हैं. इरफान खान स्टारर फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव के साथ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अपूर्व सेन गुप्ता ने ये फिल्म प्रोड्यूस की है. यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: