Babil Khan Latest Photo: हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पिता के देहांत के बाद बाबिल ही परिवार के वह सदस्य हैं, जिन्होंने अपनी मां और छोटे भाई को संभाला है. अब इरफान के नक्शे कदम पर चलते हुए बहुत जल्द बाबिल खान (Babil Khan) भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं. इस बीच बाबिल खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें बाबिल जो ड्रेस पहने हुए है, उसकी कीमत एक स्टार किड की हैसियत के मुकाबले बेहद कम है. 


बाबिल खान को अपने पापा इरफान खान की हूबहूब कॉपी माना जाता है. पिता की तरह सरल और सहज स्वभाव वाले बाबिल सोशल मीडिया पर यूं तो कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन जब भी वह सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं तो वह यकीनन सुर्खियां बटोर लेता है. रविवार को बाबिल खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में बाबिल के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर के बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर के साथ-साथ एक्ट्रेस सोभिता धुलिपला नजर आ रही हैं.


कैप्शन ने खींचा ध्यान


बाबिल खान की इस फोटो से ज्यादा खास उसका कैप्शन है. दरअसल बाबिल खान ने इस फोटो को कैप्शन में लिखा है कि- ''सोहेल भाई को चिल्लाओ, जो बांद्रा में एनफील्ड शोरुम के नीचे बैठे हुए हैं, जिन्होंने महज 6000 रुपये में पहने हुए कपड़ों का मेरा पहनावा सिल दिया है.'' इस फोटो में दिखाई दे रही है ड्रेस की कीमत को बाबिल ने यहां बताया है. एक स्टार किड से हिसाब से बाबिल खान की इस ड्रेस की कीमत काफी कम आंकी जा रही है. हालांकि बाबिल के जरिए खुद ड्रेस की कीमत बताने पर सोशल मीडिया फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.






इस फिल्म से डेब्यू करेंगे बाबिल खान


इरफान खान की तरह बाबिल खान (Babil Khan) भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ दिन पहले ही बाबिल खान की डेब्यू फिल्म काला (Qala) का टीजर रिलीज किया गया है. बाबिल की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Trailer: Ajay Devgan की 'दृश्यम 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखिए इस बार क्या है खास