Video: इरफान की बीमारी पर कीर्ति कुल्हारी ने की खुलकर बात, 'ब्लैकमेल' में दोनों साथ आएंगे नज़र
इरफान खान जल्द ही फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आने वाले हैं. ऐसे में उनकी को स्टार कीर्ति कुल्हारी ने इरफान की बीमारी को लेकर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बताया है कि वो एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं तभी से सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके जल्द स्वस्थ होने के कामनाएं कर रहे हैं. इरफान खान जल्द ही फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कीर्ति कुल्हारी नजर आने वाली है. ऐसे में उनकी बीमारी को लेकर इरफान की को-स्टार ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.
दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे इरफान खान के लिए बॉलीवुड ने की हैं दुआएं
कीर्ति ने बताया कि उन्हें इरफान की बीमारी के बारे में उस दिन पता चला था जब 'ब्लैकमेल' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. लेकिन उन्हें तब ये नहीं पता था कि इरफान को कोई गंभीर बीमारी है. इरफान की गंभीर बीमारी के बारे में कीर्ति को इरफान के ट्वीट से ही पता चला था. इसके बाद उन्हे कुछ भी समय नहीं आ रहा था और इरफान की काफी चिंता होने लगी थी.
बीमारी से जूझ रहे इरफान खान की पत्नी ने कहा- उनकी ज़िंदगी की लड़ाई मुझे हर हाल में जीतनी है
इसके साथ ही कीर्ति ने ये भी बताया कि उनकी इरफान से अभी बात नहीं हुई है क्योंकि वो जानती हैं कि इंसान जब किसी ऐसे दौर से गुरता है तो वो ऐसी हालत में नहीं होता कि उसे बार-बार फोन कॉल या मैसेज कर के परेशान किया जाए. किर्ती ने सभी से अपील की है कि इस वक्त इरफान को अकेला उनके परिवार के साथ छोड़ दिया जाए. किर्ती ने कहा है कि अगर इरफान उनके को-स्टार न भी होते तो तब भी उन्हें इंसानियत के नाते उतना ही दुख होता जितना अब हे रहा है.
यहां देखिए किर्ती का पूरा इंटरव्यू:
फिल्म 'ब्लैकमेल' की बात करें तो इरफान खान देव नाम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. देव पेशे से ब्लैकमेलर है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक देव एक ऐसी स्थिति में फंस जाता है जहां वो खुद ही 'ब्लैकमेल' हो जाता है. इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी इरफान की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इरफान की ये फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.