Irrfan khan Death: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं, बुधवार को सुबह करीब 11 बजकर 11 मिनट पर इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पतालमें आखिरी सांस ली. इरफान खान यूं तो बीते करीब दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर से लड़ रहे थे.
उनके फाइटिंग स्पिरिट ने उनके परिवार और फैंस सभी को एक उम्मीद दी थी कि वो जल्द इस जंग को जीत लेंगे. लेकिन इतनी लंबी लड़ाई के बाद इरफान खान ये जिंदगी की ये जंग हार गए और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए. हालांकि उनकी मौत का कारण कैंसर नहीं था, बल्कि उनकी मौत कोलोन इन्फेक्शन के चलते हुई है.
देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते फिल्म इंजस्ट्री और खुद उनके परिवार के लोग इरफान खान की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो सके. इरफान खान के मौत से पहले उनके बेटे बाबिल खान और पत्नी सुतापा सिकदर उनके साथ थी. इसके अलावा इरफान खान की बहन रुकसाना बेगम भी परिवार के साथ मौजूद थी. हालांकि लॉकडाउन के चलते उनके दोनों छोटे भाई उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा नहीं ले सके. इतना ही नहीं इरफान के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधा वर्सोवा कब्रिस्तान ले जाया गया और वहीं उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे ये सितारे
इरफान खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में जो शून्य कायम हुआ है उसे अब कभी भरा नहीं जा सकेगा. इरफान खान की मौत की खबर ने उनके चाहने वालों और दोस्तों को सकते में डाल दिया. मौत की खबर सुनते ही कई फिल्मी सितारे इरफान के अंतिम दर्शन करने पहुंचे, जिनमें शूजित सरकार, विशाल भारद्वाज शामिल हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा से लेकर मीका सिंह सभी अस्पताल के बाहर नजर आए. इरफान खान की मौत की खबर सबसे पहले फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने दी थी. शूजित ने ट्वीट कर कहा था कि तुम बहुत लड़े इरफान ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.
बॉलीवुड में शोक की लहर
फिल्म इंडस्ट्री भी इरफान खान की मौत की खबर सामने आने के बाद से शोक की लहर है. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख, आमिर और सलमान सभी ने उन्हें श्रद्धाजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''अभी इरफान के नहीं रहने की खबर मिली. बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर है.
वहीं, शाहरुख खान ने लिखा, उन्होंने लिखा, "मेरे दोस्त, प्रेरणा और हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन अभिनेता. अल्लाह आपकी रूह को आराम दे. हम आपको याद करेंगे और इस बात को संजोकर रखेंगे कि आप हमारी ज़िंदगी का हिस्सा रहे." वहीं सलमान खान ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री, उनके फैंस हम सभी और खासकर उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है.
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इरफान खान की मौत से दुखी हैं और उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है. पीएम मोदी ने कहा, ‘’इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है. उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इरफान को याद किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे. उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी. उनका निधन, सिनेमा-जगत व अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं."
हॉलीवुड ने भी दी श्रद्धांजलि
इरफान खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी एक जाना माना नाम थे. वो कई हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. एंजेलिना जोली ने भी इरफान खान को श्रद्धांजलि दी. जोली ने अपने संदेश में कहा, "'ए माइटी हार्ट' के सेट पर मुझे इरफान खान के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनकी प्रतिबद्धता और साथ ही साथ उनके मुस्कान की गहराई मुझे आज भी याद है. मैं उनके परिवार, दोस्तों व भारत सहित दुनिया भर में उनके काम के प्रशंसकों को अपनी संवेदना व सहानुभूति भेजती हूं."
खेल जगत ने भी दी श्रद्धांजलि
इरफान खान के जाने से ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि क्रिकेट की दुनिया में भी गम की लहर दौड़ गई है. कैंसर को मात देने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि वह इस दर्द को जानते हैं. युवराज सिंह उन लोगों में से हैं जिन्होंने कैंसर को मात देकर दोबारा खेल के मैदान में वापसी की थी. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन ने कहा कि वो उनके सबसे पसंदीदा सेलेब थे और शायद ही उनकी कोई ऐसी फिल्म होगी जो उन्होंने नहीं देखी.