एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इरफान खान को हुआ पीलिया, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
अभिनेता इरफान को पीलिया हो गया है जिसके कारण उन्हें फिलहाल शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा है.
नई दिल्ली: अभिनेता इरफान को पीलिया हो गया है जिसके कारण उनके काम में बाधा आई है. इरफान को राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित सीरीज 'द मिनिस्ट्री' की शूटिंग के लए पंजाब जाना था जिसके बाद उन्हे अपनी अगली फिल्म 'ब्लैकमेल' का प्रमोशन भी करना था. लेकिन, अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, "चिकित्सकों ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है. इरफान की टीम उनके कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने पर काम कर रही है ताकि किसी को इससे परेशानी ना हो." इरफान अमेजन की प्राइम वीडियो सीरीज 'द मिनस्ट्रिी' में नजर आएंगे और फिर वह विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके बाद वह 'हिंदी मीडियम-2' पर काम शुरू करेंगे.
पापा सैफ को ऐसी मासूमियत से निहार रहे तैमूर की ये तस्वीर देख, पिघल रहा सोशल मीडिया
विशाल ने भी दी जानकारी
विशाल भारद्वाज ने कल एक आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा था कि उनकी फिल्म को दोनों लीड एक्टर्स इस वक्त बीमारी के दौर से गुजर रहे हैं जिसके चलते उनकी फिल्म 'द मिनिस्ट्री' की शूटिंग फिलहाल के लिए टाल दी गई है. विशाल ने बताया कि इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें रिकवर करने में फिलहाल थोड़ा समय लगेगा. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है.
वहीं, उनकी लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से गुजर रही हैं. विशाल ने लिखा, दीपिका पादुकोण की भी बैक प्रॉब्लम एक बार फिर से उभर आई जो उन्हें फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के समय शुरू हुई थी. इस वक्त ने उन्हें डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है और किसी भी एक्शन सीन या स्टंट करने से सख्त मना किया है. मेरी फिल्म के लिए दोनों ही कलाकारों के किरदार शारीरिक रूप से बहुत डिमांडिंग हैं, इसलिए फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion