नई दिल्ली: इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. इसी बीच इरफान के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. इरफान ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में फैंस से शेयर करते हुए बताया कि अपनी बीमारी के बारे में पता चलने से पहले वो जिस एक्टिंग प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे अब वो उसका हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस अपनी इस बिमारी के बारे में पता चला उस वक्त वो अमेजन प्राइम वीडियो की एक वेब सीरीज के लिए शूट कर रहे थे. वो इसकी काफी सारी शूटिंग खत्म भी कर चुके थे लेकिन अचानक बिमारी के बारे में पता चलने के बाद वो शूटिंग आगे नहीं बढ़ा पाए.

उन्होंने लिखा कि कुछ महीनों तक AIB की टीम के साथ शूटिंग करने के बाद मुझे बड़े ही भारी मन से कहना पड़ रहा है कि मेरे सेहत से जुड़े हालातों के चलते मैं अपने एक्टिंग कमिटेमेंट्स को पूरा नहीं कर पाउंगा.



बता दें कि हाल ही में इरफान का छठवीं बार कीमो हुआ है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उनका पाचंवी बार कीमो हुआ था जिसके बाद वो काफी कमजोर हो गए थे. कुछ वक्त पहले इरफान का एक इंटरव्यू भी सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और इलाज के बारे में बात की थी. बीमारी के बाद ये उनका पहला इंटरव्यू था. जिसमें इरफान ने बताया था कि कभी-कभी बीमारी से जुड़े सवालों से वो इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें लगता है कि गले में बोर्ड बांधकर लोगों से कह दें कि वो कुछ महीने या साल में मरने वाले हैं.

अपने इलाज के बारे में उन्होंने बताया था, ''कीमो का चौथा साइकिल हो चुका है और अभी दो बार होना बाकी है. उसके बाद स्कैन होगा. तीसरे साइकिल के बाद स्कैन पॉजिटिव था. लेकिन अभी 6 साइकिल के बाद स्कैन से पता चलेगा कि क्या होने वाला है. ज़िंदगी की कोई गारंटी नहीं. मेरा दिमाग हमेशा कहता है कि मैं गले में बोर्ड लटका लूं और कहूं, ''मुझे ये कैंसर है और मैं कुछ ही महीनों या फिर साल में मरने वाला हूं...'' या फिर ऐसी बातों को अनसुना कर दूं और ज़िंदगी ने जो दिया है उसे उस तरीके से जिऊं. मुझे जि़ंदगी ने बहुत कुछ दिया है. मैं स्वीकार करता हूं कि मैं आंखों पर पट्टी बांधकर चल रहा था. मैं देख ही नहीं पाया कि मुझे जि़ंदगी ने क्या दिया है.''